डोनाल्ड ट्रंप के बेटे क्यों आ रहे भारत? पूरी फैमिली के साथ 24 नवंबर की शाम तक लेक सिटी में रुकेंगे

Last Updated:November 19, 2025, 20:31 IST
ट्रम्प जूनियर पिछोला झील के बीच बने आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे. (फाइल फोटो)
जयपुर. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं लेकिन उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत आ रहे हैं. दरअसल वो एक शादी समारोह में शिरकत करने 21 नवंबर को उदयपुर आएंगे. अमेरिकी अरबपति के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की शादी उदयपुर में होने वाली है. इस खास वेडिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी पूरी फैमिली के साथ भाग लेने के लिए उदयपुर आ रहे हैं. वे 21 नवंबर की शाम को उदयपुर पहुंचेंगे. 24 नवंबर की शाम तक रुकेंगे.
21-22 नवंबर को होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर के जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस के माणक चौक को सजाया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए कई विदेशी वीआईपी मेहमान उदयपुर आएंगे. ट्रम्प जूनियर पिछोला झील के बीच बने आलीशान लीला पैलेस में ठहरेंगे.
इससे पहले वे फरवरी 2018 में पहली बार इंडिया आए थे. तब वे नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता गए थे. तब उनका यह दौरा अमेरिका में काफी विवादों में रहा था. उनकी इस यात्रा पर अमेरिका ने तकरीबन एक लाख डॉलर खर्च किए थे. तब यह आरोप लगे थे ट्रंप जूनियर की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंटों, उनके ओवर टाइम, तमाम तटवर्ती इलाकों की सुरक्षा और अन्य चीजों पर अमेरिकी-कर दाताओं का धन खर्च किया गया.
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 19, 2025, 20:31 IST
homerajasthan
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे क्यों आ रहे भारत? पूरी फैमिली के साथ उदयपुर में रुकेंगे



