Rajasthan
दिवाली पर क्यों शुभ मानी जाती है मछली? घर और दुकानों में सजाने का ये है महत्व
दिवाली का पर्व आते ही घर ऑफिस और दुकानों की सजावट को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ जाता है. इस बार सजावट के ट्रेंड में मछली बाउल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मछली बाउल में मछलियां रखना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. आइये जानते हैं इसके और भी फायदे…