अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना, ज्योतिषाचार्य से जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त
जालौर. आज अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह जैन और हिंदू वसंत का वार्षिक त्योहार है. इसे हिंदू धर्म में सबसे शुभ दिन में से एक माना गया है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे पूरे दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. हिंदू धर्म में विशेष अवसरों और त्योहारों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से जीवन में सुख, समृद्धि और धन बना रहता है.
पंडित भानु प्रकाश दवे ने बताया अक्षय तृतीया वैसे तो पूरे दिन शुभ होती है. लेकिन फिर भी पूजा मुहूर्त 10 मई को सुबह 4:17 बजे से शुरू हो गया है जो 11 मई को सुबह 2:50 बजे समाप्त होगा.
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदा जाता है सोना?हिंदू संस्कृति में अक्षय तृतीया के अवसर पर सोना और आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना शाश्वत धन, पवित्रता और शुभता का प्रतीक है. इस प्रकार, लोकप्रिय मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में समृद्धि आती है. लोगों का मानना है आज ब्रह्मांड की ऊर्जा इस तरह से संरेखित होती हैं जिनके परिणाम बहुत सकारात्मक होते हैं. इस दिन किए गए किसी भी नए निवेश या खरीददारी से पॉजिटिव परिणाम मिलने की संभावना रहती है.
अक्षय का अर्थअक्षय शब्द का अर्थ है जिसका कभी क्षय यानि नुकसान न हो. कभी खत्म न हो. यह माना जाता है इस त्योहार पर सोना खरीदने से अनंत धन की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन खरीदा हुआ सोना जीवन भर पास रहता है. इसलिए लोग आज के दिन सोने के गहनों की खरीददारी जरूर करते हैं.
(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)
Tags: Akshaya Tritiya, Local18
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:42 IST