रात में पैरों पर तेल लगाना क्यों है फायदेमंद? जानें दादी-नानी का ये घरेलू नुस्खा; सेहत खुद बोलेगी धन्यवाद – हिंदी

X

रात में पैरों पर तेल लगाना क्यों है फायदेमंद? जानें ये घरेलू नुस्खा
Health Tips: पुराने समय में दादी-नानी रात को सोने से पहले पैरों में गर्म तेल लगाने की सलाह देती थी. आयुर्वेद के अनुसार यह परंपरा सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. जौनपुर की आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. कुसुम पांडेय बताती है कि पैरों में मौजूद सैकड़ों नसें पूरे शरीर से जुड़ी होती है. इन पर तेल से मालिश करने से रक्त संचार बेहतर होता है, थकान दूर होती है और नींद गहरी आती है. आयुर्वेद में इसे “पादाभ्यंग” कहा गया है. सरसों या तिल का तेल सर्दियों में वात दोष को शांत करता है, जबकि गर्मियों में नारियल तेल बेहतर रहता है. रात में पैरों में तेल लगाने से सिर दर्द, तनाव और अनिद्रा में राहत मिलती है. यह छोटा सा घरेलू उपाय शरीर और मन दोनों को सुकून देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रात में पैरों पर तेल लगाना क्यों है फायदेमंद? जानें ये घरेलू नुस्खा



