रात में बालों में तेल लगाना और मालिश करना जरूरी क्यों? कैसे करना चाहिए मसाज, आयुर्वेद से जानिए

Last Updated:December 03, 2025, 00:20 IST
बालों का झड़ना आजकल हर किसी की चिंता बन गया है. इसका कारण तनाव, गलत खानपान, मौसम में बदलाव या स्कैल्प का सूखापन हो सकता है. आयुर्वेद में इसे मुख्य रूप से वात वृद्धि से जोड़ा गया है. ऐसे में कई लोग रात को तेल से मालिश करते हैं. जानिए, रात में बालों पर तेल मालिश क्यों करें?
ख़बरें फटाफट
जानिए, रात में बालों में तेल लगाना और मालिश करना क्यों है जरूरी? (AI)
बालों का झड़ना आजकल हर किसी की चिंता बन गया है. इसका कारण तनाव, गलत खानपान, मौसम में बदलाव या स्कैल्प का सूखापन हो सकता है. आयुर्वेद में इसे मुख्य रूप से वात वृद्धि से जोड़ा गया है. रात का समय स्कैल्प के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि शरीर इस समय रिपेयर मोड में होता है और बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है. इसलिए रात को तेल से मालिश करना बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
रात में बालों पर तेल मालिश क्यों करें?
सही तरीके से मालिश करने पर बालों का झड़ना काफी कम हो सकता है, साथ ही बाल मजबूत और चमकदार भी बनते हैं. तेल मालिश सिर के रोमकूपों को मजबूत करती है और रक्तसंचार बेहतर बनाती है. इससे सिर की त्वचा में नमी और गर्माहट आती है, बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है और तनाव भी कम होता है.
आयुर्वेद में इसे नियमित दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी गई है. चरक संहिता में भी कहा गया है कि सिर की नियमित मालिश बालों और मन दोनों को स्थिर करती है. रात में मालिश से नींद भी गहरी होती है.
नारियल तेल ठंडक देने के लिए अच्छा है, तिल का तेल बालों के झड़ने को रोकता है, आंवला-भृंगराज तेल बालों की वृद्धि में मदद करता है और नीम या करेला युक्त तेल फंगल इंफेक्शन में लाभकारी होता है.
मालिश के लिए तेल हल्का गर्म करें और उंगलियों की नोक से धीरे-धीरे गोल-गोल मसाज करें. ज्यादा जोर न लगाएं, 5-10 मिनट हल्का दबाव और टेपिंग काफी है. तेल को पूरे स्कैल्प में फैलाकर रातभर लगा रहने दें. अगले दिन हल्के शैम्पू से धो लें.
सप्ताह में 2-3 बार तेल मसाज करना पर्याप्त होता है, लेकिन अगर बाल बहुत कमजोर हैं या तनाव से झड़ रहे हैं तो रोज भी कर सकते हैं. तेल में हल्का लहसुन, भृंगराज पाउडर, आंवला या मेथी मिलाकर और भी असर बढ़ाया जा सकता है. इस तरह की नियमित रात की मालिश से सिर्फ दो हफ्तों में फर्क महसूस होना शुरू हो जाता है.
About the AuthorLalit Kumar
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
First Published :
December 03, 2025, 00:20 IST
homelifestyle
रात में बालों में तेल लगाना और मालिश करना जरूरी क्यों? आयुर्वेद से समझिए



