इम्पैक्ट प्लेयर नियम चर्चा में क्यों है ? किसको हो रहा नुकसान… आईपीएल में पहली बार कब हुई खिलाड़ियों की अदला बदली

Last Updated:March 19, 2025, 22:23 IST
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्या है? यह कैसे काम करता है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस नियम को लेकर क्यों सवाल उठाया है. क्या वाकई इस नियम से खिलाडियों को नुकसान हो रहा है.पहली बार इस नियम को कब लागू …और पढ़ें
इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2023 में पहली बार लागू हआ था.
हाइलाइट्स
इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर हार्दिक पंड्या ने उठाया सवालतुषार देशपांडे और रायडू के बीच पहली बार हुई अदला बदली ऑलराउंडर खिलाड़ियों को नियम से हो रहा नुकसान
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले इम्पैक्ट प्लेयर नियम चर्चा में है. इस नियम को लेकर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सवाल उठाया है. हार्दिक इस नियम के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले प्लेयर नहीं हैं बल्कि रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज पहले इसपर काफी कुछ कह चुके हैं. इस नियम के मुताबिक दोनों टीमों को टॉस के समय 11 खिलाड़ियों के अलावा 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों के नाम बताने होते हैं. 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों में से किसी एक का उपयोग इंपैक्ट प्लेयर के रूप में किया जाता है.पारी के 14वें ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर भेजे जा सकते हैं. आईपीएल में सबसे पहले यह नियम 2023 में लागू हुआ था.
आईपीएल टीम के कप्तान, कोच और टीम मैनेजर को फील्ड या फोर्थ अंपायर को इंपैक्ट प्लेयर के बारे में बताना होता है. इंपैक्ट प्लेयर के आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा, उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकेगा.ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या प्लेयर के चोटिल होने के बीच ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जाएगा. मैच के बीच में यानी चलते मैच में बदलाव नहीं किया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर पारी में पूरी बल्लेबाजी कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी कर सकता है. बावजूद इसके किसी भी स्थिति में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर मैच किसी कारणवश देरी से शुरू होता है या ऐसा लगता है कि 10 ओवर का भी खेल नहीं हो पाएगा? तब इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू नहीं होता है. या 10 से कम के ओवर वाले खेल में यह नियम लागू नहीं होता है.
बदल गया समय…पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 अब कितने बजे खेला जाएगा, भारत में इतने बजे से देखें लाइव
गेंद पर लार लगाने को मिल सकता है लीगल लाइसेंस… आईपीएल में तेज गेंदबाजों की होगी बल्ले- बल्ले, शमी की अपील कुबूल!
तुषार देशपांडे ने रायडू को किया था रिप्लेसआईपीएल में पहला इम्पैक्ट प्लेयर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे. 2023 में आईपीएल के पहले मैच में तुषार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अंबाती रायडू को बाहर कर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. तब तुषार कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उन्होंने एक विकेट के लिए 51 रन लुटा डाले थे. उस मैच में चेन्नई को हार मिली थी.
हार्दिक पंड्या बोले- इम्पैक्ट प्लेयर नियम से ऑलराउंडर को हो रहा नुकसानहार्दिक पंड्या ने कहा है कि आज की तारीख में अगर आप पूरी तरह से 50-50 ऑलराउंडर नहीं हैं तो अपनी जगह पाना मुश्किल हो जाता है. देखते हैं कि आगे चलकर यह नियम बदल सकता है या बदलेगा. लेकिन अगर आप ऑलराउंडरों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं तो उन्हें टीम में स्थान देने की जरूरत होगी. इस नियम का एक नुकसान भी हुआ है. इससे ऑलराउंडर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल हो गई है. हार्दिक पंड्या ने इस परेशानी का हल बताया है. उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर ने काफी चीजें बदली हैं. अब एक क्रिकेटर को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए विशुद्ध ऑलराउंडर होना चाहिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 22:23 IST
homecricket
इम्पैक्ट प्लेयर नियम से किसको हो रहा नुकसान, IPL से हटाने की हो रही मांग