Job Fair- – जॉब पाकर खिले चेहरे, फ्रेशर्स को भी मिले ऑफर

Job Fair- हाथ में जॉब का अपॉइंटमेंट लेटर निकल रहे सीए और सीएस के लिए इससे बेहतर कोई पल नहीं था। उन्हें एक प्रतिष्ठित कंपनी में बेहतर पैकेज पर ऑफर मिलना, उनके ख्वाब के सच होने जैसा था।

. एनएवी बैक ऑफिस की ओर से लगा जॉब फेयर।
. सीए और सीएस को मिले ऑफर
जयपुर
हाथ में जॉब का अपॉइंटमेंट लेटर निकल रहे सीए और सीएस के लिए इससे बेहतर कोई पल नहीं था। उन्हें एक प्रतिष्ठित कंपनी में बेहतर पैकेज पर ऑफर मिलना, उनके ख्वाब के सच होने जैसा था। एक नहीं, ऐसे अनेक नजारे देखने को मिले रविवार को सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से आयोजित तीसरे जॉब फेयर में। करीब साढ़े तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इस फेयर में शिरकत की। इस दौरान करीब 100 से अधिक चार्टर्ड अकांउंटेंट्स एवं कंपनी सैक्रेट्रीज को शॉर्टलिस्ट किया गया और 50 से अधिक प्रतिभागियों को मौके पर ही जॉब ऑफर किया गया। खास बात यह रही कि बडी संख्या में फ्रेशर सीए और सीएस को भी जॉब ऑफर मिले। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट गिरीश अग्रवाल, एचआर हैड लवलीश रूपानी समेत अन्य टीम मेंबर्स उपस्थित थे।