Jaipur News: लॉरेन्स बिश्नोई का विदेशी ‘ब्रेन’ धरा गया… जग्गा की गिरफ्तारी से हिला अंडरवर्ल्ड नेटवर्क!

Last Updated:October 27, 2025, 19:49 IST
Jaipur News: अमेरिका में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के गुर्गे जगदीप सिंह उर्फ जग्गा की गिरफ्तारी हुई. AGTF ने पुष्टि की, भारत ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की. बिश्नोई-गोदारा नेटवर्क को बड़ा झटका.
जयपुर. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े एक बड़े गुर्गे को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था और विदेश में सक्रिय होकर गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा था. अमेरिकी पुलिस और एजेंसियों ने कनाडा-USA बॉर्डर से उसे हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि जग्गा फिलहाल रोहित गोदारा गैंग का करीबी सदस्य है और दोनों गैंग मिलकर भारत में कई आपराधिक घटनाओं की साजिश रच रहे थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जगदीप सिंह पर कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. वह लॉरेन्स बिश्नोई और रोहित गोदारा के संपर्क में रहकर रंगदारी, धमकी और फायरिंग की साजिशों को अंजाम देता था. जग्गा के खिलाफ भारत की कई एजेंसियां लंबे समय से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में थीं. हालांकि वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए कनाडा पहुंच गया और बाद में अमेरिका में शरण ले ली थी. हाल ही में सीमा पार गतिविधियों की जानकारी मिलने पर अमेरिकी एजेंसियों ने उसे दबोच लिया.
AGTF ने की पुष्टि, प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरूपंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के एडीजी दिनेश एम. एन. ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जगदीप सिंह की गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना भारत को मिल चुकी है. एडीजी ने कहा कि जग्गा की गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि यह व्यक्ति कई बड़ी आपराधिक वारदातों का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा था.
लॉरेन्स बिश्नोई के लिंक के बारे में की जाएगी पूछताछभारत सरकार ने अब जग्गा को प्रत्यर्पित कराने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय, इंटरपोल और विदेश मंत्रालय के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साधा गया है. एडीजी दिनेश एम. एन. ने बताया कि jagga के प्रत्यर्पण के बाद उससे लॉरेन्स बिश्नोई और रोहित गोदारा नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिश्नोई गैंग की पकड़ कमजोरपुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई-गोदारा नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. हाल के महीनों में भारत सहित विदेशों में इस गैंग से जुड़े कई सदस्यों को पकड़ा गया है. एजेंसियों का दावा है कि जग्गा की गिरफ्तारी से बिश्नोई गिरोह की विदेशों में चल रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 19:49 IST
homerajasthan
लॉरेन्स गैंग का विदेशी ब्रेन धराया… जग्गा की गिरफ्तारी से हिला अंडरवर्ल्ड!



