दिल्ली में क्यों फैली है दहशत, आम शहरी किस बात का है डर? AAP नेता बोले- LG से मिलकर उन्हें बताएंगे सूरत-ए-हाल – why delhi under fearful panic aam aadmi party delegation meet lieutenant governor vinai kumar saxena full story

नई दिल्ली. देश की रजाधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर सवाल उठाया है. उन्होंने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में गोलीबारी की ताजा घटनाओं के कारण दहशत का माहौल है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह और विधायक दुर्गेश पाठक समेत कई आप नेता सोमवार को उपराज्यपाल से मिलकर शहर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे. नारायणा में शाम को सरेआम कई राउंड फायर की गई थी. इससे पहले ग्रेटर कैलाश कॉलोनी इलाके में एक जिम ऑनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जंगलराज है.
सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक ने रविवार को नारायणा शोरूम का दौरा किया, जहां हाल ही में गोलीबारी की घटना हुई थी. उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं से राजधानीवासियों और कारोबारियों में डर बढ़ रहा है. मंत्री भारद्वाज ने अपने दौरे के दौरान कहा, ‘यह नारायणा का मुख्य सड़क क्षेत्र है, जो शाम 7:15 बजे के आसपास व्यावसायिक रूप से सर्वाधिक व्यस्त रहता है. ऐसे समय में गैंगस्टर हथियारों के साथ एक शोरूम में घुसकर 24 गोलियां चलाते हैं. अंदर मौजूद एक व्यक्ति के सिर से बंदूक सटा दी गई.’ पाठक ने व्यापारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के बावजूद पुलिस की कथित निष्क्रियता की आलोचना की और बताया कि शोरूम प्रधानमंत्री के आवास से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.
शाम होते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी दिल्ली, 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग, सन्नाटे में पुलिस
‘ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं हुई’इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल से पुलिस कमिश्नर और गृहमंत्री अमित शाह के साथ गोलीबारी वाले स्थल का दौरा करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में दहशत का माहौल है, ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई. भारद्वाज ने राजधानी में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं पर कहा, ‘आज दिल्ली में दहशत का माहौल है. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि मेरी दिल्ली में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं रही.’
दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त- केजरीवालइस बीच आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पूरी तरह से जंगलराज है. लोग देश की राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली की कानून-व्यवस्था अमित शाह जी के अधीन है और उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे.’ पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों से महंगी कार के सेकेंड-हैंड शोरूम, एक होटल और एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस को संदेह है कि ये घटनाएं गिरोहों द्वारा जबरन वसूली करने के प्रयास से जुड़ी हैं. आप विधायकों ने ऐसे अपराधों पर नजर रखने के लिए थाना स्तर पर निगरानी समितियों को पुनर्जीवित करने की भी मांग की है.
Tags: Delhi Crime, Delhi LG, Delhi news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 23:53 IST