National

नए साल पर गोवा में क्यों पसरा सन्नाटा? होटल से लेकर सड़कें तक खाली, वजह जानकर आप भी नहीं जाना चाहेंगे

नई दिल्ली. पूरी दुनिया जहां नए साल के जश्न में डूबी है. वहीं गोवा की सड़कें और समुद्री किनारे खाली नजर आ रही हैं. लोगों को अपनी आखों पर यह देखकर भरोसा नहीं हो रहा कि एक समय जो शहर नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के मौके पर गुलजार रहता था, वो आज वीरान पड़ा हुआ है. पबों और होटलों में भी कुछ खास भीड़ नहीं है. इसी से जुड़ा हुआ गोवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नए साल के अवसर यहां के स्ट्रीट सुनसान पड़े हुए हैं.

दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक वीडियो साझा किया और ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “गोवा लगभग खाली है. मुश्किल से कोई टूरिस्ट हैं. यह सरकार के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए. उम्मीद है कि वे कुछ करेंगे, खासकर ट्रांसपोर्ट के बारे में.”

उनके इस दावे को तुरंत ही एक अन्य ‘एक्स’ यूजर शाजन सैमुअल ने चुनौती दी, जिन्होंने लिखा, “गलत जानकारी. गोवा पूरी तरह से भरा हुआ है.” इसके जवाब में, भारद्वाज ने 30 दिसंबर को एक और वीडियो साझा किया, जिसमें एक लगभग खाली बाजार दिख रहा था. उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे झूठा कह रहे हैं, यह 29 दिसंबर की रात का वीडियो है, उन सड़कों का जो नए साल के आसपास पूरी तरह से जाम रहती थीं.”

Goa is almost empty. Hardly any tourists. It should be a wake up call for the government. Hope they do something especially about the transport. pic.twitter.com/JGvWFTvn5Y

— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 30, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj