जयपुर पुलिस की रडार पर वाटर टैंक और मोबाइल टावर क्यों? हर किसी को बारीकी से क्यों किया जा रहा चैक

जयपुरः गुलाबी नगरी जयपुर में वाटर टैंक और मोबाइल टावर पुलिस की रडार पर हैं. इसके साथ ही शहर में दाखिल होने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है. राजस्थान पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि शहर में चेकिंग की जा रही है. पानी की टंकी और मोबाइल टावर पर चढ़कर लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं. ऐसी परिस्थिति न बने इसलिए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करने के लिए जयपुर आने वाले हैं. इससे पहले पानी की टंकियों और मोबाइल टावर की जांच की जा रही है. शहर की पुलिस की निगरानी कर रही कि कोई चढ़कर प्रोटेस्ट न करे. साथ ही सुरक्षा के लिए नई समस्या न बने.
यह भी पढ़ेंः कोटा में क्यों मर रहे हैं मगरमच्छ, 4 दिन में चार की रहस्यमयी मौत से उठा पर्दा, साइंटिस्ट ने बताया असली कारण
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सभी पुलिस थानों में टंकियों और मोबाइल टावरों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी को भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन जयपुर में न फैले. प्रदर्शनकारी शहर की सीमा में प्रवेश न करें. सूत्रों के अनुसार, 2023 से प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकियों या मोबाइल टावरों पर चढ़ने की कम से कम 20 घटनाएं सामने आई हैं.
पिछले कई महीनों में, कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा सहायकों, 2021 सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले छात्रों और राजीव गांधी युवा मित्र आंदोलनकारियों सहित कई ग्रुप विरोध करने के लिए पानी की टंकियों पर चढ़े चुके हैं. पिछले महीने एक हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे लड़कों के एमआई रोड के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़ने से पुलिस में हड़कंप मच गया था. पुलिस प्रदर्शनकारियों को नीचे उतरने के लिए राजी नहीं कर पाई था.
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना को मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को नीचे उतारा था. अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शायद यह पहली बार है कि प्रदर्शनकारी अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मोबाइल टावरों पर नजर गड़ाए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सभी मोबाइल टावरों और ओवरहेड टैंकों की सुरक्षा का काम मुश्किल होगा. अधिकारी ने कहा कि हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या पीएचईडी को पानी की टंकियों तक जाने वाली सभी सीढ़ियों को बंद करने का निर्देश दिया जा सकता है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 12:36 IST