युवक का पहले किया अपहरण, फिर मारपीट का बनाया वीडियो | The young man was first abducted, then the video of the assault was ma

चेहरे से नकाब हटा तो पहचान गया पीड़ित
जयपुर
Published: January 01, 2022 08:37:28 am
शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण किया, और फिर उसे सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट करने का बदमाशों ने वीडियों भी बनाया। पीडि़त ने इस पूरे मामले में दो जनों को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में ग्राम उखलाणा, अलीगढ़ टोंक हाल रघुनाथपुरी द्वितीय सांगानेर निवासी इन्द्रेश मीना ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 30 दिसंबर वह अपने घर पर था। दोपहर ढाई बजे अपने रूम से नीचे आया तो अचानक एक सफेद रंग की कार तरफ आई जिसमें चार आदमी नकाबपोश बैठे हुऐ थे। उन लोगो ने उसे जबरदस्ती खींचकर कार मे बिठा लिया और कार को वहां से तेजगति से निकाल लिया। इसके बाद आरोपी कार को नारायणा हॉस्पिटल होकर शिवदासपुरा के जंगल मे ले गए और उसके साथ गाड़ी में मारपीट की।

युवक का पहले किया अपहरण, फिर मारपीट का बनाया वीडियो
मारपीट करने के बाद बनाया वीडियो-
आरोपी इन्द्रेश को शिवदासपुरा के जंगल में ले गए जहां उसके साथ पहले गाड़ी में मारपीट की। इसके बाद उसे थोड़ी दूर ले जाकर गाड़ी रोककर दुबारा मारपीट की और उसके बाद मारपीट का वीडियो भी बनाया। पीड़ित का कहना है कि वह उनसे हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा और उनसे अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन किसी को दया नहीं आई।
नकाब हटा तब पहचान
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि आरोपी कार में नकाब पहनकर आए थे। मारपीट करते समय दो लोगों के चेहरे से नकाब हट गया। नकाब हटा तो उसने दोनों को पहचान लिया। इनमें एक व्यक्ति विजयगढ़ निवासी घनश्याम मीना और दूसरा हेमन्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
अगली खबर