Why Rishabh Pant Ignored For ODI Captaincy: किस वजह से ऋषभ पंत को नहीं मिली वनडे टीम की कप्तानी

Last Updated:November 24, 2025, 09:36 IST
Why Rishabh Pant Ignored For ODI Captaincy: चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान चुना, है. शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से ये फैसला लेना पड़ा. ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी दी जा सकती थी लेकिन वो लगातार वनडे नहीं खेल रहे.
इनसाइट स्टोरी: ऋषभ पंत को किस वजह से नहीं दी गई वनडे टीम की कप्तानी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार (23 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया. 30 नवंबर को रांची में सीरीज की शुरुआत होगी. कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को भारत का कप्तान नियुक्त किया गया है. ऋषभ पंत जो दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की कप्तानी कर रहे हैं. उनको कप्तान बनाए जाने पर भी विचार किया गया था लेकिन लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
भारतीय टीम की घोषणा के कुछ घंटों बाद एक बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए पंत को नजरअंदाज करने का कारण बताया. उनके अनुसार 28 साल के क्रिकेटर को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल में सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है. उन्होंने बताया कि राहुल को लगातार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलने की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज के खिलाफ कप्तानी सौंपी गई है.



