why Sachin and sehwag not post anything on Virat and Rohit: सचिन और सहवाग जैसा दिग्गजों ने रोहित-विराट की वापसी पर नहीं किया कोई पोस्ट

Last Updated:October 26, 2025, 08:09 IST
why Sachin and sehwag not post anything on Virat and Rohit: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में शानदार साझेदारी से भारत को जीत दिलाई, लेकिन सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने कोई पोस्ट नहीं किया.
रोहित और विराट की वापसी पर सचिन, सहवाग का नहीं आया कोई पोस्ट
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बातें हो रही है. दोनों के ऊपर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जिस तरह से दबाव बनाया गया और पहले मैच में फ्लॉप होने पर जितनी आलोचना हुई, सबका जवाब आखिरी वनडे में मिला. रोहित और विराट ने अपने बल्ले से सवाल करने वालों को जवाब दिया. एक तरफ जब पूरी दुनिया में क्रिकेट के जानकार इन दोनों पर बात कर रहे हैं तो अपने ही घर पर दिग्गज चुप हैं. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने रोहित और विराट की पारी पर कोई पोस्ट नहीं किया.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई. विराट कोहली के लगातार दो मैच में शू्न्य पर आउट होने पर सवाल उठाए गए. दोनों ने अपनी तैयारी पर ध्यान लगाया और आखिरी वनडे में धमाका कर दिया. रोहित शर्मा ने सेंचुरी जमाई जबकि विराट ने भी फिफ्टी ठोकी. दोनों ने 237 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी निभाई. भारत ने 9 विकेट से मैच जीता और सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद आखिरी मैच में जीत हासिल कर लाज बचाया.
सचिन, सहवाग युवी ने नहीं किया पोस्ट
कमाल की बात है कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया में जहां भी क्रिकेट फैन हैं वो रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बात करते नहीं थक रहे. इन दोनों के साथ खेले महान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने अब तक इसको लेकर कोई पोस्ट नहीं किया. सोशल मीडिया पर तीनों में से किसी ने कुछ भी नहीं लिखा. मुकाबला शनिवार शाम को ही खत्म हो गया था लेकिन किसी ने भी इन दोनों की पारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
दिग्गजों को कमेंट करने से किसने रोका
फैंस के मन में सवाल यही उठ रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ करने वाले सचिन, सहवाग और युवराज को पोस्ट करने से किसने रोका. त्योहार का सीजन होने की वजह से सभी व्यस्त जरूर हैं लेकिन क्या इन दिग्गजों ने विराट और रोहित की पारी नहीं देखी. ऐसा होना मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार खेल रहे इन दोनों की बल्लेबाजी को कोई मिस करे. खैर जो भी हो बात इतनी सी है कि इस वक्त रोहित और विराट जिस मुश्किल से गुजर रहे हैं उनको अपने सीनियर खिलाड़ियों का साथ चाहिए. तारीफ के दो शब्द भी दोनों को काफी ज्यादा हिम्मत देंगे.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 08:09 IST
homecricket
सचिन, सहवाग, युवराज को रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बोलने से किसने रोका?



