Rajasthan
Why should I bow down… why should I tolerate this… this small disp | मैं ही क्यों झुकूं… क्यों सहूं…ये छोटी सी तकरार रिश्तों में डाल रही दरार

जयपुरPublished: Oct 07, 2023 01:07:18 am
वित्तीय आत्मनिर्भरता और अहम भी बन रहे तलाक के कारण
कई ऐसे मामले आ रहे सामने जहां 3 से 4 माह बाद भी दंपती हो रहे अलग
जयपुर. आज के दौर में कई दंपती नौकरी और कामकाज के कारण घर से अलग और अकेले रहते हैं। इनमें से कई अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं। जिसके कारण छोटी-छोटी बात को लेकर तकरार होने पर रिश्तों में दरार पड़ रही है। हालात यहां तक पहुंच रहे है कि वे साथ रहना भी पसंद नहीं कर रहे। पारिवारिक न्यायालय के अधिवक्ताओं के अनुसार कई दंपती तो विवाह के 3 से 4 महीने बाद ही अलग हो रहे हैं। दरअसल कुछ वर्षों में महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता बढ़ गई है। इसके अलावा घर में होने वाली नोकझोंक या झगड़ा होने पर पति-पत्नी का अहम आपस में टकराने लगता है और वे तुरंत अलग होने का निर्णय ले लेते है।