This sweet and sour fruit is the favorite of women, eating it cures many diseases.

Last Updated:March 02, 2025, 11:18 IST
Amazing Fruit: दुकानदार आसिफ हुसैन ने बताया कि यह रसभरी पटारी फल है. इस फल का फरवरी और मार्च का सीजन रहता है. यह फल बीकानेर में खासतौर से हरिद्वार उत्तराखंड और बिहार से आता है. यह फल खाने में खट्टा मीठा रहता है…और पढ़ेंX
रसभरी फल यानी पटारी की
हाइलाइट्स
रसभरी फल खट्टा-मीठा और रसदार होता है.रसभरी खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है.रसभरी फल 300 रुपए किलो बिकता है.
बीकानेर. बीकानेर में मौसमी फलों की भरमार है, जिनमें से एक खास फल है रसभरी, जिसे पटारी भी कहा जाता है. यह नारंगी रंग का खट्टा-मीठा फल होता है. इसे गुसबेरी, केपबेरी, इन्काबेरी और ग्राउंडबेरी के नाम से भी जाना जाता है. यह फल साल में सिर्फ दो महीने ही मिलता है, और लोग इसे खरीदने के लिए रोजाना आते हैं. भगवान शिव के शिवलिंग पर भी इस फल को चढ़ाया जाता है.
खट्टा-मीठा और रसदार होने से महिलाओं में खास डिमांडदुकानदार आसिफ हुसैन ने बताया कि रसभरी पटारी का सीजन फरवरी और मार्च में होता है. यह फल खासतौर से हरिद्वार, उत्तराखंड और बिहार से बीकानेर आता है. बाजार में इसे 300 रुपए किलो बेचा जाता है. खट्टा-मीठा और रसदार होने के कारण इस फल की महिलाओं में खास डिमांड रहती है.
फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रानोबल आयुर्वेद क्लिनिक के डॉ. मुकेश कुमार गहलोत बताते हैं कि रसभरी खाने से कई फायदे होते हैं. इससे चेहरे पर निखार आता है और पाचन शक्ति मजबूत होती है. इसमें फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो मधुमेह, कैंसर, गठिया, मोटापा और अन्य बीमारियों से बचाते हैं. यह खून की कमी को भी दूर करता है.
रसभरी के सेवन से बुढ़ापा रोधी प्रभावइसके अलावा, रसभरी के सेवन से बुढ़ापा रोधी प्रभाव मिलता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इसमें पोलिफेनॉल्स और केरोटेनियड्स होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं. विटामिन ए और सी की मौजूदगी से आंखों की रोशनी सही रहती है और यह सर्दी-फ्लू से भी बचाता है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:18 IST
homelifestyle
शिवजी का ये प्रिय फल डायबिटीज और मोटापे को जड़ से कर देगा खत्म, ऐसे करें सेवन