Rajasthan
राजस्थान की मेयर का यह होर्डिंग क्यों बना चर्चा का विषय? जानिए वजह
November 30, 2024, 13:01 ISTpali NEWS18HINDI
पाली नगर निगम की मेयर रेखा-राकेश भाटी का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही अब प्रशासन ने इसकी कमान संभाल ली है. कार्यकाल पूरा होने के साथ ही रेखा-राकेश भाटी पाली ही नहीं बल्कि राजस्थान भर में चर्चाओं में है. चर्चाओं का कारण है अचानक सूरजपोल पर लगा एक होर्डिंग जिसमें बड़े व्यंग्य के तौर पर लिखा है कि ‘आज हम मुम्बई पहुंच गए, मुम्बई का टिकट लिया था, अहमदाबाद नहीं उतरे और हम मुंबई पहुंच गए.’ यह व्यंग्य मेयर रेखा-राकेश भाटी ने किसके लिए किया, समझने वालों ने उसका अंदाजा लगा लिया. फिलहाल शहर में इस होर्डिंग की खासी चर्चा हो रही है. पाली के राजनीतिक गलियारों में इसकी वजह से चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.