why Vaibhav Suryavanshi not play for Bihar in VHT: बिहार के लिए 190 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

Last Updated:December 26, 2025, 07:07 IST
Vaibhav Suryavanshi VHT: विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वैभव सूर्यवंशी अब बिहार के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन 190 रन बनाए थे. ऐसे में उनके बाहर होने से बिहार टीम की बल्लेबाजी निश्चित रूप से प्रभावित होगी.
विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी
नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है. 24 दिसंबर को वैभव ने बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंद में 190 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचाई थी, लेकिन अब वह अपनी टीम के लिए दूसरे मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में 26 दिसंबर को बिहार का दूसरा मैच मणिपुर के साथ है. हालांकि, इस मैच में वैभव नजर नहीं आएंगे. इसके पीछे की वजह कोई चोट या फिर टीम सिलेक्शन नहीं है.
दरअसल वैभव सूर्यवंशी 26 दिसंबर को दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है. राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए वैभव सूर्यवंशी बुधवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बच्चों को सम्मानित करेंगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी सभी बच्चों से मिलेंगे.
अंडर-19 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे वैभव
दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह के बाद वैभव सूर्यवंशी को भारत की अंडर-19 टीम से जुड़ना है. टीम इंडिया 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलेंगे और उसके बाद वह अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेंगे. साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत 4 जनवरी से होनी है. सीरीज का आखिरी मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा.
इसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम 15 जनवरी को विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगी. टीम इंडिया का ये पहला मुकाबला अमेरिका के साथ बुलावायो में है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी दिसंबर के अंत तक होना है. ऐसे में अंडर-19 टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धता के कारण वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए नहीं खेल पाएंगे.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 07:07 IST
homecricket
तूफानी पारी…और फिर विदाई! क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में अब नजर नहीं आएंगे वैभव



