अमिताभ बच्चन को विधु विनोद चोपड़ा ने क्यों लगाई थी फटकार?

Last Updated:May 08, 2025, 17:37 IST
अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जो जगह बनाई है, उसके लिए उन्होंने सालों तक जमकर मेहनत की है. तभी आज उन्हें महानायक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों हिट और ब्लॉकब्सटर फिल्में दी हैं, लेकिन 1…और पढ़ें
अमिताभ ने करियर में कई हिट दी हैं.
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन को जया ने 1 हफ्ते में लौटने का अल्टीमेटम दिया था.विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ को 4 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की.फिल्म ‘एकलव्य’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ और विधु में झगड़ा हुआ था.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन इडंस्ट्री में अपनी एक्टिंग और अपनी पाबंदी को लेकर जाने जाते हैं. खासतौर पर उनकी इमेज ही ऐसी ही है कि शायद ही कोई उनसे ऊंची आवाज में भी बात करता हो, लेकिन 18 साल पहले एक डायरेक्टर ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘एकलव्य’का है.
18 साल पहले डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा एक फिल्म लेकिर आए थे, जिसका नाम है, ‘एकलव्य’. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब बिग बी टीम के साथ जा रहे थे कि, तभी जया बच्चन ने उन्हें चेतावनी दी थी कि आपको 1 हफ्ते में ही वापस आ जाना है. अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक महीना लगना था. इस फिल्म में अमिताभ के काम से बाद में डायरेक्टर काफी खुश हुए थे.
जया बच्चन ने दिया था अल्टीमेटमविधु विनोद चोपड़ा ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था, उन्होंने बताया कि जब एकलव्य बनी तो डेढ़ दो महीने का शेड्यूल था. अमिताभ बच्चन आए तो साथ में एक छोटा सा सूटकेस लेकर आए. मैंने उनसे कहा आप इतना कम सामान लाए हैं, तो उन्होंने कहा कि जया ने मुझसे कहा है कि तुम एक हफ्ते से ज्यादा विधु के साथ रुक ही नहीं सकते हो. उसके बाद तो आपको घर आना है.डायरेक्टर ने बताया कि इसके 10 दिन बाद ही हमारे झगड़े शुरू हो गए.