Entertainment
‘मैं उनके दर्द…’, सोनाक्षी-जहीर की शादी में लव-कुश क्यों नहीं हुए थे शामिल? शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इस साल की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी. कपल ने जून महीने में शादी रचाई थी. इस बीच खबरें आईं कि सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव और कुश शादी के खिलाफ थे और इसी वजह से उन्होंने वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया. अब इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि शादी के फैसले में उन्होंने बेटी सोनाक्षी को सपोर्ट किया और आगे भी करते रहेंगे.
Retro Lehren के साथ बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से बताया कि वह अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बेटी का सपोर्ट करूंगा. मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है. यह उनकी जिंदगी और उनकी शादी है, उन्हें अपनी जिंदगी जीनी है. अगर वे एक-दूसरे को लेकर श्योर हैं, तो हम विरोध करने वाले कौन होते हैं?’