Why was the former DGP making a ruckus arrested, know the reason | हंगामा कर रहे पूर्व डीजीपी क्यों हुए गिरफ्तार, जाने कारण
रात को ही किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश, मिली जमानत
जयपुर
Published: April 18, 2022 10:13:05 am
प्रदेश में खाकी के लोग ही कानून का उल्लंघन करें तो कहना ही क्या। लेकिन आज के दौर में कानून का उल्लंघन करना खुद खाकी के बेड़े से रिटायर हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया रहे पूर्व डीजीपी को भारी पड़ गया और गिरफ्तार होना पड़ा। घटना वैशाली नगर थाना इलाके की है। जहां पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी नवदीप सिह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
हंगामा कर रहे पूर्व डीजीपी क्यों हुए गिरफ्तार, जाने कारण,हंगामा कर रहे पूर्व डीजीपी क्यों हुए गिरफ्तार, जाने कारण,हंगामा कर रहे पूर्व डीजीपी क्यों हुए गिरफ्तार, जाने कारण
समझाया, लेकिन नहीं माने
थानाप्रभारी ने नवदीप सिंह को मकान से बाहर जाने के लिए काफी समझाया। लेकिन नवदीप सिंह सुनने को तैयार नहीं हुए। इस पर मकान मालिक की इच्छा के खिलाफ मकान में घुसने और मकान मालिक से झगड़ा करने पर संज्ञेय अपराध कारित करने की पूरी संभावना होने पर उन्हें शांति व्यवस्था रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जगमहेन्द्र सिंह ने नवदीप सिंह के खिलाफ जबरन घर में घुसने का मामला दर्ज करवाया था।
खातीपुरा स्थित सिंह भूमि भरत मार्ग निवासी जगमहेन्द्र सिंह की सूचना पर की गई। हंगामे की सूचना पर वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल सैनी पहुंचे तब नवदीप सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। जगमहेन्द्र ने बताया कि नवदीप सिंह के रिश्तेदार है और नवदीप सिंह का खुद के ससुराल वालों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते कई दिनों से वह फोन पर उन्हें धमका रहे थे और रिवाल्वर से मारने की धमकी देते हैं।
अगली खबर