नए साल पर ‘धुरंधर’ का नया अवतार, क्यों बदला गया फिल्म का वर्जन? जानिए वजह

Last Updated:January 01, 2026, 13:36 IST
‘धुरंधर’ 2025 की सबसे सफल फिल्म में एक बन चुकी है. रिलीज के बाद से फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज फिल्म को नया अवतार .यानी नए वर्जन में रिलीज किया गया है. क्या हुआ है बदलाव? और किसके कहने पर ये फैसला हुआ चलिए बताते हैं…
‘धुरंधर’ दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
नई दिल्ली. आदित्य धार निर्देशित जासूसी थ्रिलर धुरंधर ने 2025 को बॉलीवुड के लिए यादगार साल बना दिया. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जोड़ी के साथ अब भी धमाल मचा रही है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली इस फिल्म ने अब नया साल नए अंदाज में शुरू किया है. 1 जनवरी 2026 से थिएटर्स में फिल्म का रिवाइज्ड वर्जन रिलीज हो गया है.
खास बात यह है कि यह बदलाव तब किया गया है, जब फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है. क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं…
भारत सरकार का फैसला
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 को ही देशभर के सिनेमाघरों को वितरकों की ओर से एक जरूरी ईमेल भेजकर फिल्म के डिजिटल सिनेमा पैकेज (डीसीपी) को बदलने की सूचना दी गई थी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार फिल्म में दो शब्दों को म्यूट किया गया है और एक डायलॉग बदला गया है.’
क्या हुआ है बदलाव?
इंडस्ट्री के जानकारों ने एक बड़ा बदलाव पहचाना है. सूत्र के मुताबिक, ‘नए वर्जन में हटाए गए शब्दों में से एक ‘बलूच’ है.’ माना जा रहा है कि संवेदनशीलता को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. फिल्म को पहले भी कुछ हलकों से ‘प्रोपेगंडा’ का टैग मिला था.
बॉक्स ऑफिस पर धूम
विवादों ने फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं डाला है. 27वें दिन तक भारत में अकेले इसने 720 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. रणवीर सिंह की एक भारतीय जासूस की भूमिका ने दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि, विदेशों में फिल्म को गल्फ देशों में बैन का सामना करना पड़ा है.
19 मार्च 2026 को ‘धुरंधर’2
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी नजर आए हैं. फिल्म की अगली कड़ी 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है, जिससे साफ है कि यह फ्रेंचाइजी अब लंबी दौड़ दौड़ेगी.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 01, 2026, 13:36 IST
homeentertainment
नए साल पर ‘धुरंधर’ का नया अवतार, क्यों बदला गया फिल्म का वर्जन? जानिए वजह



