‘सिक्योरिटी क्यों नहीं थी?…’ पहलगाम हमले के बाद भड़के अशोक पंडित, सितारों पर उठाए सवाल, पीड़िता से मांगी माफी

Last Updated:April 26, 2025, 19:37 IST
Ashok Pandit On Pahalgam Terrorist Attack : फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शैलेशभाई की पत्नी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक नेता से बात करते हुए सरकार से सवाल कर रही हैं. अशोक पंडित…और पढ़ें
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने पीड़ित महिला का वीडियो शेयर किया है. (फोटो साभार: Instagram@ashokepandit1/Ians)
हाइलाइट्स
अशोक पंडित ने पहलगाम हमले पर दुख जताया.पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की अपील की.पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी.
नई दिल्ली: फिल्ममेकर अशोक पंडित हमेशा अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का विरोध किया और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की अपील की. उन्होंने एक बार फिर घटना पर अपने जज्बात बयां किए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले में मारे गए सूरत के शैलेशभाई कलथिया की पत्नी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे नेता से कड़े सवाल करती नजर आ रही हैं.
अशोक पंडित ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘महिला के पति को आतंकवादियों ने पहलगाम में मार दिया. सामने इसके पति की लाश पड़ी है, दो छोटे-छोटे बच्चे उसके आसपास खड़े हैं और नेता से एक सवाल पूछ रही है, बिना कसूर उसके पति को मारा है और जो सवाल पूछ रही है वो नेता से और हम लोगों से भी है कि मेरे पति का कसूर क्या था? अगर आपके पीछे एक गाड़ियों का काफिला चलता है… सिक्योरिटी चलती है तो मुझे सरकार से सिक्योरिटी क्यों नहीं मिलती. मेरा पति मारा क्यों गया है?’