सोशल मीडिया से क्यों दूर थी जीनत अमान? अस्पताल से शेयर की PHOTOS, दिया हेल्थ अपडेट

Last Updated:April 26, 2025, 00:03 IST
Zeenat Aman News: जीनत अमान ने अस्पताल से अपनी फोटोज शेयर करके सोशल मीडिया पर अपनी गैरमौजूदगी के बारे में बताया. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वे ठीक हो रही हैं.
जीनत अमान 73 साल की हैं. (फोटो साभार: Instagram@thezeenataman)
हाइलाइट्स
जीनत अमान ने अस्पताल से फोटोज शेयर कीं.जीनत ने सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण बताया.जीनत अमान ने फैंस को ठीक होने का भरोसा दिलाया.
नई दिल्ली: जीनत अमान ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस परेशान हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि वे कुछ समय से सोशल मीडिया से क्यों गायब थीं. हालांकि, उन्होंने एक लंबे पोस्ट में भरोसा दिलाया कि वे अब ठीक हो रही हैं और बहुत कुछ कहना चाहती हैं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर दो साल हो गए हैं. वे सिनेमा से जुड़े किस्से सुनाती रही हैं.
जीनत अमान ने अपने नोट की शुरुआत में लिखा, ‘रिकवरी रूम से हैलो. अगर आप सोच रहे हैं कि मैंने अपने सोशल मीडिया के सपनों को छोड़ दिया है, तो मैं आपको दोष नहीं दूंगी. मेरा प्रोफाइल हाल में काफी शांत था. उन्होंने मेडिकल प्रोसेस पर चिंता जताते हुए कहा, जिसकी वजह से वे पिछले कुछ हफ्ते बिजी रहे थे. वे लिखती हैं, ‘मैं अब इंस्टाग्राम पर कहानी कहने के लिए प्रेरित हो रही हूं. आप देखिए, अस्पताल की गंभीर, ठंडी हवा से बेहतर कुछ नहीं है जो आपको याद दिलाए कि जीवित रहना और आवाज होना क्या मतलब है!’ उन्होंने अपने फैंस से यह भी अनुरोध किया कि अगर वे किसी खास टॉपिक पर उनसे लिखवाना चाहते हैं तो उन्हें बताएं और वह इसे उठाएंगी.
(फोटो साभार: Instagram@thezeenataman)
सोशल मीडिया पर की बातजीनत अमान ने आगे लिखा, ‘मैंने इस जर्नी की शुरुआत संकोच के साथ की थी जो इंपॉवरमेंट में बदल गई, फिर निराशा में बदल गई और अब नई जिज्ञासा में बदल गई है! मुझे यह प्लेटफॉर्म जो अनुमति देता है वह पसंद है, लेकिन मोनेटाइज्ड सोशल मीडिया की चालबाजियों में कुछ अस्थिर है. चूंकि मैं यहां आपसे जुड़ती हूं और कभी-कभी इस अकाउंट को मोनेटाइज भी करती हूं, इसलिए यह याद दिलाना बहुत जरूरी है कि इंस्टाग्राम सच्चाई नहीं है. सरल टीवी और प्रिंट विज्ञापनों के दिन गए जब यह साफ था – सेलिब्रिटी प्रोडक्ट बेचता है. अब विज्ञापन छिपे हो सकते हैं, फॉलोअर्स खरीदे जा सकते हैं, तस्वीरें पहचान में न आने वाली हद तक फोटोशॉप की जा सकती हैं और लाइक्स बनाए जा सकते हैं!’
First Published :
April 26, 2025, 00:03 IST
homeentertainment
सोशल मीडिया से क्यों दूर थी जीनत अमान? अस्पताल से शेयर की PHOTOS