'विरासत' में गूंजी सारंगी, तबले ने बांधा समां
जयपुर। अजराड़ा घराने के मशहूर तबला नवाज उस्ताद आशिक़ हुसैन खां की याद में अजराड़ा घराना म्यूज़िक फाउंडेशन की ओर से जयपुर के जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में संगीत समारोह ‘विरासत’ आयोजित किया गया। समारोह में पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां ने अपने सारंगी वादन से सभी का दिल जीत लिया। उस्ताद मोईनुद्दीन ने राग मारू बिहाग पेश किया। साथ में देश के मशहूर तबला नवाज़ उस्ताद रफीउद्दीन खां ने लाजवाब संगत की।
उस्ताद मोईनुद्दीन खां के साथ उनके पुत्र, शिष्य मोमिन खां और भांजे साबिर खां ने सारंगी की तिगुलबंदी को बखूबी अंजाम दिया। इससे पहले डॉ. अंकित भट्ट ने सुरीला सितार वादन में राग पुरिया धनाश्री पेश किया। अंकित के साथ तबले पर फरदीन हुसैन ने संगत की। कार्यक्रम में उस्ताद आशिक हुसैन खां के पोते और उस्ताद मंजू हबीबुद्दीन खान के जा नशीन फरदीन हुसैन ने एकल तबला वादन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान स्माल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम में अकाशवाणी जयपुर के उपमहानिदेशक मयंक कुमार ने राजीव अरोड़ा का स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक आरिफ हुसैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।