‘सलमान क्यों गिफ्ट करेंगे 10cr. का घर’, बिपाशा को भाईजान का मिला था आशिर्वाद, हनीमून पर ले जाना चाहती थी एक्ट्रेस!

नई दिल्ली. बिपाशा बसु और सलमान खान आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कहा जाता है कि बिपाशा जब-जब मुसीबतों में आईं तब-तब भाईजान ने उनका साथ दिया. बता दें कि बिपाशा ने 30 अप्रैल, 2016 को करण सिंह ग्रोवर से शादी की और कपल नवंबर 2022 में देवी का स्वागत किया था. करण-बिपाशा की शादी में सलमान खान भी शामिल हुए थे. उन्होंने दोनों को हमेशा एकसाथ खुश रहने का आशिर्वाद दिया था.
बिपाशा और करण की शादी में शामिल होने के बाद सलमान ने मीडिया के साथ एक छोटी सी बातचीत की थी. सलमान ने मज़ाक में अपनी मैरिज कंडिशन के बारे में जवाब दिया था. मज़ाक में शामिल होकर बिपाशा ने भी सलमान को शादी के बारे में चिढ़ाया था. बिपाशा ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा पूरी हुई क्योंकि सलमान खान उनकी शादी में शामिल हुए, मज़ाक में उन्होंने कहा कि वह उनके हनीमून पर भी उनके साथ शामिल हो रहे हैं.
शादी में शामिल होकर सलमान ने बिपाशा को शुभकामनाएं दीं थी. उन्होंने कहा था- जोड़ी एक साथ बहुत अच्छी लग रही है, और मुझे उम्मीद है कि उनका रिश्ता मजबूत रहेगा.