WI vs ENG T20 World Cup: फिल सॉल्ट ने रदरफोर्ड को फोड़ा, एक ओवर में ठोके 30 रन, हर गेंद गई बाउंड्री पार

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में फिल सॉल्ट (Phil Salt) नाम का तूफान देखने को मिला. इंग्लैंड के इस तूफान (फिल सॉल्ट) का शिकार रोमारियो रदरफोर्ड बने. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने वेस्टइंडीज के रोमारियो रदरफोर्ड के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए. उन्होंने इस ओवर की हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजा. उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से सुपर-8 का यह मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया.
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 180 रन बनाए. अब तक लो स्कोरिंग साबित हुए इस टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का स्कोर पहली नजर में मजबूत लगा, लेकिन इंग्लैंड ने इसे बेहद बौना साबित कर दिया. इंग्लैंड ने 15 गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ‘प्लेयर ऑफ द डे’ रहे, जिन्होंने 47 गेंद पर 87 रन की नाबाद पारी खेली.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 09:58 IST