बाइक पर मस्ती से जा रहे थे 3 दोस्त, हाईवे पर ट्रैक्टर के रूप में काल बनकर आई मौत और 2 को ले गई अपने साथ

प्रतापगढ़. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में आज बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक जा रहे तीन दोस्तों को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. तीसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. हादसे के बाद युवकों के गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
पीपलखूंट थानाधिकारी कमलचंद ने बताया कि इस संबंध में काकरवापाड़ा निवासी नाथू मीणा ने केस दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसका बेटा बलवान चित्तौड़गढ़ में मजदूरी करता था. वह शनिवार को अपने दोस्तों काकरवापाड़ा निवासी शंकर मीणा और छोटू मीणा के साथ चित्तौड़गढ़ से प्रतापगढ़ आ रहा था. वे तीनों एक बाइक पर सवार थे.
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 पर हुआवे बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 पर पहुंचे. उसी दौरान सेमलिया के निकट सामने से आ रहे एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बलवान और शंकर मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटू मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गयाथाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:01 IST