Wife filed case against her husband mother in law and brother in law in haldwani police
रिपोर्ट : पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया है. यहां एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने पति के दोस्तों के साथ बैठकर शराब नहीं पी, तो पति ने पहले तो उसे जमकर पीटा और फिर उसे घर से निकाल दिया. पति, सास और जेठ उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे. किसी तरह वह हल्द्वानी स्थित अपने मायके पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि वह हल्द्वानी के कमलुवागांजा की रहनेवाली है. साल 2021 में उसकी शादी राजस्थान के अजमेर के रहनेवाले कमलेश के साथ हुई थी. आरोप है कि कमलेश पहले से शराब का आदी था. शादी के बाद पति उसे अपने साथ बार ले जाने लगा. वहां उसे जबरन शराब पिलाई जाती थी. वह सब कुछ सहन कर रही थी. विरोध न करने पर पति की हरकतें बढ़ती चली गईं.
आपके शहर से (अजमेर)
पीड़िता ने बताया कि पति, सास और जेठ अक्सर उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. परिवार की बदनामी के भय से वह सब कुछ सह रही थी. कुछ दिनों बाद पति अपने दोस्तों को घर पर बुलाकर उसे शराब पीने के लिए मजबूर करने लगा. मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती. वहीं कुछ दिन पहले पति ने इस बात को लेकर और 10 लाख रुपये की डिमांड करते हुए उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. किसी तरह वह पिता के घर पहुंच पाई. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पति, सास और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime against women, Dowry Harassment, Haldwani news
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 14:15 IST