Entertainment
'पत्नी ने कहा अफेयर…' 71 की उम्र में अनूप जलोटा को हुआ प्यार
‘ऐसी लागी लगन.. मीरा हो गई मगन’ जैसे एक से बढ़कर एक भजन गाने वाले अनूप जलोटा जिस महफिल में जाते हैं समा बांध देते हैं. अनूप का गायिकी का सफर तो सफल है लेकिन वैवाहिक सफर असफल रहा. उन्होंने तीन बार शादी की. दो पत्नियों से तलाक हो गया और तीसरी की मौत हो गई. अब चौथी शादी की अफवाहों को सिंगर ने चुप्पी तोड़ी है.