पराए मर्द के प्यार में डूबी थी पत्नी, पति नहीं कर पाया ये बर्दाश्त, दोनों के बीच खींच दी खून की लकीर

Last Updated:April 12, 2025, 07:12 IST
Jhalawar News : झालावाड़ पुलिस ने जिले के बकानी इलाके में दो दिन पहले हुए युवक के मर्डर का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानें क्या है पू…और पढ़ें
झालावाड़ की बकानी थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
हाइलाइट्स
झालावाड़ में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का खुलासा हुआ.आरोपी पति ने प्रेमी को कुल्हाड़ी से मार डाला.पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया.
झालावाड़. कच्ची उम्र के प्यार का परिणाम तो दुखदायी होता ही है वहीं पति और पत्नी के बीच किसी तीसरे की उपस्थित भी खतरनाक होती है. राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक बार फिर पति और पत्नी के बीच आए तीसरे शख्स के कारण सनसनी फैल गई. यहां पत्नी के अवैध प्रेम संबंधों से गुस्साए पति ने उसके प्रेमी को सरेराह मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने अवैध प्रेम संबंधों के कारण हुई इस हत्या का महज 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है.
हत्या की यह वारदात झालावाड़ जिले के बकानी थाना इलाके के राजपुरा गांव में दो दिन पहले हुई थी. वहां एक शख्स की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वारदात के 48 घंटे के भीतर आरोपी मोहनलाल बैरागी (55) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार हत्या का यह पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है. झालावाड़ एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
कच्ची सड़क पर पड़ा मिला था शवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि दो दिन पहले राजपुरा गांव के पास कच्ची सड़क पर एक शख्स का शव पड़ा मिला था. उसकी शिनाख्त रामबाबू मीणा के रूप में हुई थी. वह झालावाड़ जिले के रटलाई थाना इलाके के दिन्याखेड़ी का रहने वाला था. शव पर धारदार हथियार से वार करने के कई निशान थे. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. फिर शव को कब्जे में लेकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया.
आरोपी ने करीब 15-20 दिन पहले प्लानिंग की थीएसीपी मीणा के अनुसार जांच में सामने आया कि रामबाबू मीणा का आरोपी मोहनलाल बैरागी की पत्नी से प्रेम प्रसंग था. इससे वह नाराज था. इसी नाराजगी के चलते वह रामबाबू को सबक सिखाना चाहता था. इसके लिए उसने करीब 15-20 दिन पहले प्लानिंग की थी. फिर 9 अप्रैल को मौका देखकर रामबाबू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी राजपुरा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी मोहनलाल बैरागी से गहन पूछताछ कर रही है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 07:12 IST
homerajasthan
पराए मर्द के प्यार में डूबी थी पत्नी, पति नहीं कर पाया ये बर्दाश्त और…