पत्नी रह रही थी गैर मर्द के साथ, नाराज पति ने ससुराल पर फेंक दिया बम, अब मिली ये सजा
चूरू. अक्सर सनक इंसान को गुनहगार बना देती है और कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के चूरू में जहां एक व्यक्ति को उसकी सनक ने ऐसा गुनहगार बनाया कि वह अपनी बाकी बची जिंदगी अब सलाखों के पीछे ही काटेगा. जी हां सिरफिरा कहे या फिर पत्नी के धोखे का बदला! हनुमानगढ़ के भादरा तहसील के छोटे से गांव के एक शख्स को पत्नी से नाराजगी के चलते ऐसी सनक चढ़ी की उसने अपने ससुराल पर ही देसी बम फेंक दिया और इस हमले में एक महिला झूलस गई, तो वही एक युवक की मौत हो गई थी. पूरा मामला साल 2023 का है और अब इन्हीं आरोपों के सिद्ध होने पर न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास और 75 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है.
दरअसल, हनुमानगढ़ के भादरा तहसील के गांव गड्डा निवासी झाबर सिंह की शादी चूरू के पोटी गांव में हुई थी शादी के बाद पति, पत्नी के बीच हुई अनबन के बाद झाबर सिंह की पत्नी अपने पीहर आ गयी और गैर मर्द के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी और इसी बात से झाबर सिंह अपने ससुराल पक्ष से और पत्नी से नाराज रहने लगा, जिसके बाद जब उसे कोई और हथियार नहीं मिला तो उसने स्वयं ही ऐसा खतरनाक देसी बम तैयार किया, जिसके धमाके से पूरा गांव दहशत में आ गया.
कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजाझाबर सिंह ने ससुराल पहुंचकर गेट के बाहर से ही बम फेंक दिया जिसमे झाबर सिंह के साले की पत्नी झुलस गई और साले का बेटा मोनू बुरी तरह झुलस गया. झाबर सिंह द्वारा फेंका गया बम इतना खतरनाक था कि मोनू का एक हाथ कटकर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद सुरेंद्र सिंह ने रतन नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था इसके बाद न्यायालय में 21 गवाह और वे 68 दस्तावेज प्रदर्शित किए गए और तमाम सबूतों और ग्वाहों को सुनने के बाद जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने झाबर सिंह को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 09:49 IST