पत्नी का 7 साल से चल रहा था अफेयर, गुस्साए पति ने प्रेमी के पेट के आर-पार निकाली गोली, काट लिए दोनों कान

Last Updated:April 03, 2025, 13:02 IST
Jodhpur news : जोधपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी. उसके बाद उसके दोनों काट लिए. घायल प्रेमी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह अवैध प्रेम संबंध स…और पढ़ें
अस्पताल में भर्ती घायल प्रेमी रमेश लोल.
हाइलाइट्स
जोधपुर में पति ने पत्नी के प्रेमी को गोली मारी.घायल प्रेमी का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.आरोपी ने प्रेमी के दोनों कान भी काट दिए.
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में लव अफेयर के फेर में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला का सात साल से पति से इतर पड़ोसी से लव अफेयर चल रहा था. महिला के पति को इसकी भनक लग गई. इससे गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी के पेट में गोली दाग दी. इससे गोली उसके पेट के आर-पार हो गई. फिर भी वह बच गया तो आक्रोशित पति ने चाकू से उसके दोनों कान काट लिए. घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़ित दोनों ही जोधपुर के बिलाड़ा थाना इलाके लांबा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों जोधपुर शहर के बोरानाड़ा थाना इलाके में रहते हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रेमसुख की पत्नी का उसके ही गांव निवासी रमेश लोल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह लव अफेयर बीते सात साल से चल रहा बताया जा रहा है. इसकी भनक प्रेमसुख को लग गई. इससे वह गुस्से में लाल पीला हो गया.
पीड़ित को खून से लथपथ छोड़कर फरार हुए आरोपीबुधवार देर रात को प्रेमसुख अपने साथियों के साथ रमेश लोल के पास पहुंचा. वहां प्रेमसुख ने रमेश लोल पर फायरिंग कर दी. इससे गोली रमेश के पेट में लगी और वह आर-पार हो गई. रमेश खून से लथपथ होकर वह गिर गया और तड़पने लगा. गोली मारने के बाद भी प्रेमसुख का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने चाकू लेकर उसके दोनों कान काट लिए. इससे रमेश मारे दर्द के बिलबिला उठा. फिर प्रेमसुख और उसके साथी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.
वारदात सोशल मीडिया में छायी हुई हैघटना का पता चलने रमेश के परिजन उसे लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. वहां उसका इलाज शुरू किया गया. फिलहाल पीड़ित रमेश की हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर उस पर निगरानी रखे हुए हैं. पुलिस उससे पूरे मामले की जानकारी लेकर केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है. प्रेम प्रसंग के फेर में हुई यह वारदात सोशल मीडिया में छायी हुई है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 13:02 IST
homecrime
पत्नी का पड़ोसी से था अफेयर, गुस्साए पति ने प्रेमी को गोली मारी, कान काटे