जयपुर से पत्नी की सहेली ने किया फोन, कहा-तुम्हारी वाइफ…पति बोला- वीडियो कॉल कर तब मानूंगा, सच देख लगा झटका

Last Updated:April 01, 2025, 13:01 IST
Jaipur News: जयपुर में एक महिला अपनी सहेली का साथ हॉस्टल में रहती थी. वह कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. अचानक एक दिन उसके पति के पास सहेली ने फोन किया. उसकी बात सुन युवक हक्का-बक्का रह गया. सच देख उसे झट…और पढ़ें
जयपुर में शादीशुदा महिला की मौत.
हाइलाइट्स
जयपुर में 23 साल की शादीशुदा महिला अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में रहती थी.कॉम्पटीशन परीक्षा की तैयारी करने पति से दूर रह रही थी.पति से कॉल पर झगड़ा हुआ था.
जयपुरः राजस्थान के जयपुर में एक 23 साल की शादीशुदा महिला अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में रहती थी. वह कॉम्पटीशन परीक्षा की तैयारी करने के लिए जयपुर में पति से दूर रह रही थी. पति बार-बार कॉल कर उसका हाल लेता रहता था. अचानक महिला की रूममेट ने उसके पति को फोन किया. कहा कि तुम्हारी वाइफ नहीं रही. पति को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और उसने कहा-वीडियो कॉल करों तब मानूंगा.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर के बजाज नगर इलाके के एक हॉस्टल में 23 साल की विवाहित महिला ने फंदा लगाकर जानलेवा कदम उठाया. महिला ज्योति यादव की एक साल पहले ही जितेंद्र यादव से शादी हुई थी. महिला के साथ रहने वाली लड़की ने जब उसके पति को कॉल कर मौत की खबर दी तो बोला- वीडियो कॉल कर दिखा जब मानूंगा. महिला के भाई ने आरोप लगाया कि पति टॉर्चर कर रहा था.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली बहरोड़ के बालनूर की रहने वाली ज्योति यादव (23) ने खुदकुशी की है. साल 2024 ज्योति की शादी पावटा प्रागपुरा के रहने वाले जितेंद्र यादव से हुई थी. जितेंद्र बैंक में फाइनेंस सेक्टर में जॉब करता है. ज्योति ने पति से पढ़ने की इच्छा जताई थी और वह बीते करीब 7 महीने से बजाज नगर के हिम्मत नगर इलाके में एक पीजी में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. बीते शुक्रवार सुबह ज्योति ने हॉस्टल के कमरे में जानलेवा कदम उठाया.
मृतक की रूममेट का कहना है कि ज्योति 8-10 दिन में अपने ससुराल आती-जाती रहती थी. पति से कुछ दिनों से उसकी अनबन चल रही थी. दोनों किसी न किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. घटना वाले दिन भी दोनों में कॉल पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. बाद में जब रूममेट कोचिंग के लिए चली गई, तो ज्योति ने कमरे के भीतर मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 13:01 IST
homerajasthan
जयपुर से पत्नी की सहेली ने किया फोन, पति बोला- वीडियो कॉल कर तब मानूंगा