पति के जाते ही बजता था बीवी का फोन, घंटों होती थी बात, मोबाइल ने करवाया ऐसा कांड

पति और पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. अगर रिश्ते में शक की एंट्री हो जाए तो इसे ज्यादा देर तक संभाला नहीं जा सकता. शक में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. खासकर अगर रिश्तों में धोखेबाजी का शक शामिल हो जाए तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक भी हो जाता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर में देखने को मिला जहां एक पति ने शक की वजह से अपनी बीवी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
सीकर के भदवाड़ी गांव में पांच दिन पहले एक महिला का शव मिला था. महिला की मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शक की सुई पति की तरफ मुड़ गई. अच्छे से जांच करने पर पता चला कि पति को पत्नी का किसी से फोन पर बात करना खटक रहा था. इसी शक में उसने गला घोंटकर अपनी पत्नी को मार डाला.
दहेज हत्या का दर्ज था केसपांच दिन पहले मनीषा वर्मा की बॉडी मिली थी. 22 साल की मनीषा सुबह मृत मिली थी. इसके बाद मनीषा के घरवालों ने पति राकेश वर्मा, सास संतरा देवी, देवर और ननद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो शक की सुई पति की तरफ गई. जब पति से पूछताछ की गई तो पता चला कि मामला दहेज़ का नहीं, बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है.
फोन पर बात करती थी बीवीपुलिस के सामने मनीषा के पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि मनीषा किसी से फोन पर बातें किया करती थी. इस बात को लेकर आए दिन दोनों का झगड़ा होता था. पांच दिन पहले भी इसी को लेकर उनका झगड़ा हुआ हुआ था. गुस्से में राकेश ने मनीषा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
Tags: Cruel murder, Husband Wife Dispute, Shocking news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 15:51 IST