साल में सिर्फ 1 महीने मिलने वाला जंगली फल, पेट की बीमारियों का अचूक इलाज – Madhya Pradesh News

Last Updated:November 27, 2025, 23:35 IST
Sidhi News: मकुईया दाना शरीर को गर्माहट प्रदान करता है और कफ की समस्या में भी राहत देता है. यह जंगली फल शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और ठंड में होने वाली मौसमी बीमारियों से भी बचाव करता है.
सीधी. मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों की खूबसूरती केवल पहाड़ों और जंगलों तक सीमित नहीं है बल्कि यहां मिलने वाला एक जंगली फल मकुईया दाना भी लोगों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. ठंड का मौसम आते ही यह फल जंगलों की झाड़ियों में पकने लगता है. ग्रामीण लोग इसे खूब पसंद करते हैं. इस छोटे काले रंग के खट्टे-मीठे फल को कई जगहों पर मुक्कईया या मकोह नाम से भी जाना जाता है. पहले यह सिर्फ जंगलों में मिलता था लेकिन अब बाजारों में भी बिकने लगा है. हालांकि इसकी उपलब्धता सिर्फ एक महीने के लिए ही रहती है, इसलिए लोग इसे इस मौसम में बड़े चाव से खाते हैं.
सीधी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ आरपी परोहा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि मकुईया दाना औषधीय गुणों का भंडार है. यह फल ठंड के मौसम में ही मिलता है और ठंड में ही सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसका स्वाद मधुर खट्टा-मीठा होता है लेकिन पूरी तरह पकने पर यह बेहद मीठा और पौष्टिक हो जाता है.
पेट से जुड़ी समस्याओं में बेहद लाभकारीडॉ परोहा के अनुसार, यह फल पेट से जुड़ी समस्याओं में बेहद लाभकारी है. जिन लोगों को दस्त, पेचिश या डायरिया की समस्या रहती है, उन्हें इसका सेवन करने से आराम मिलता है. यह कब्ज दूर करने में भी कारगर है और पेट को पूरी तरह साफ रखता है.
कफ और सर्दी में फायदेमंद मकुईया दानाउन्होंने आगे कहा कि मकुईया दाना शरीर को गर्माहट देता है और कफ की समस्या में भी राहत पहुंचाता है. यह जंगली फल शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और ठंड में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव करता है. यह जंगली फल आज भी विंध्य क्षेत्र की पारंपरिक सेहत का गुप्त खजाना माना जाता है, जिसे लोग पीढ़ियों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
Rahul Singh
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sidhi,Madhya Pradesh
First Published :
November 27, 2025, 23:35 IST
homelifestyle
साल में सिर्फ 1 महीने मिलने वाला जंगली फल, पेट की बीमारियों का अचूक इलाज
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



