Wild Life Jaipur Lioness Suhasini and Udaipur Lion Ali to be meet in Abheda Biological Park Kota
हाइलाइट्स
जयपुर के नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में थी सुहासिनी
अब उसे कोटा के अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क भेजा गया है
शेर अली को उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क से लाया जाएगा
जयपुर. राजधानी जयपुर की शेरनी सुहासनी (Lioness Suhasini ) अब कोटा की शान बनेगी. वर्ष 2016 से जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रह रही शेरनी सुहासिनी को सोमवार को आखिरकार कोटा (Kota) के लिए रवाना कर दिया गया. सुहासिनी को कोटा में नव निर्मित अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में भेजा गया है. वन विभाग की ओर से इस मामले में पहले प्रस्ताव भेजा गया था. उसके मुताबिक इसका उद्देश्य कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क शेर शेरनी की कमी दूर करना था. वहीं दूसरा प्रमुख कारण लंबे अरसे से बिना किसी साथी के तन्हा जिंदगी काट रही शेरनी सुहासिनी को एक साथी उपलब्ध कराना था ताकि वह किसी जोड़ीदार के साथ अच्छी जिंदगी बिता सके.
शेरनी सुहासिनी को जयपुर में वर्ष 2016 में बेंगलुरु के बनरगट्टा जू से लाया गया था. शुद्ध नस्ल की नहीं होने के कारण इस हाईब्रिड शेरनी को जयपुर जू में कभी किसी किसी शेर का साथ नहीं मिल पाया था. वह करीब छह साल आठ महीने तक यहां एकाकी जीवन जी रही थी. उसके बाद इस शेरनी को आखिरकार कोटा भेजने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने सहमति दे दी. इस पर उसे सोमवार को कोटा रवाना कर दिया गया.
सुहासिनी और अली अब रहेंगे एक साथ
सुहासिनी को सड़क मार्ग के जरिए कोटा ले जाया गया है. वहां उसे 21 दिन क्वारेंटाइन रखा जाएगा. उसके बाद कोटा में इस शेरनी को सभी लोग देख सकेंगे. इसके बाद जल्दी जयपुर से बाघिन महक को भी कोटा भेजा जाएगा. कोटा में सुहासिनी की जोड़ी शेर अली के साथ बनाई जाएगी. अली को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से कोटा पहुंचाया जा रहा है. उसे शेरनी सुहासिनी के साथ रखा जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
शेर अली का ताल्लुक भी बनरगट्टा से ही है
इत्तेफाक की बात है कि शेर अली का ताल्लुक भी बनरगट्टा से ही है. उसे वर्ष 2014 में बेंगलुरु के बनरगट्टा जू से उदयपुर लाया गया था. अब दोनों शेर और शेरनी कोटा में एक साथ रहेंगे. इससे कोटा के अभेड़ा बॉयालोजिकल पार्क में शेर और शेरनी की कमी भी दूर हो जाएगी. राजस्थान का कोटा संभाग वन्यजीवों का नया केन्द्र बन रहा है. यहां हाल ही में वन विभाग ने काफी काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department, Jaipur news, Kota news, Rajasthan news, Udaipur news, Wildlife news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 12:00 IST