Rajasthan
Wild life news: wild boar and panther down water tank rescue operation | Video: जान प्यारी… दुश्मन बने दोस्त, रात भर कुएं में साथ रहे पैंथर और जंगली सूअर, ऐसे निकले बाहर
जयपुरPublished: Jul 11, 2023 02:15:56 pm
चित्तौडगढ़़: शिकार के लिए सूअर के पीछे भागा पैंथर, सूअर कुएं में गिरा तो पीछे-पीछे पैंथर ने भी लगा दी छलांग, कुएं में गिरे तो दिखी यारी, पैंथर ने छोड़ा शिकार
चित्तौडगढ़़. पारसोली. मौत को सामने देख हर कोई जान बचाने का प्रयास जरूर करता है। इस प्रयास के बीच जब कभी शिकारी भी फंस जाता है तो शिकार को छोड़ वह खुद मौत की जंग जीतने की कोशिश में लग जाता है। सोमवार को ऐसा ही कुछ जिले के बिछौर गांव में हुआ।