Wildlife Census Postponed On 26 May – 26 मई को होने वाली वन्यजीव गणना स्थगित

अब 24 जून को होगी वन्यजीव गणना
तौकते के कारण जलस्त्रोत भरने से गणना स्थगित

जयपुर, 21 मई
प्रदेश में 26 मई को होने वाली वन्यजीव गणना स्थगित कर दी गई है। अब इसे 24 जून को आयोजित करवाया जाएगा। गौरतलब है कि वॉटर हॉल पद्धति से वन्यजीवों की गणना इसी माह की बुद्ध पूर्णिमा पर करवाई जानी थी, लेकिन अरब सागर से उठे चक्रवात के कारण प्रदेश में अच्छी बारिश हुई, जिससे जलस्त्रोत भर गए हैं। जिसके चलते प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एमएल मीना ने इस महीने गणना को कैंसल कर अगले महीने 24 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा को किए जाने का आदेश जारी किया है। इस महीने 26 मई के सुबह 8 बजे से 27 मई के सुबह 8 बजे तक की जाने वाली गणना को कैंसिल कर दिया गया है। अब यह गणना अगले महीने पूर्णिमा के 24 जून को सुबह 8 बजे से 25 जून सुबह 8 बजे तक की जाएगी। तैयारियों को लेकर जो वीसी होने वाली थी उसे भी कैंसिल कर दिया गया है।
सहायक रेडियोग्राफर पद पर 750 अभ्यर्थियों का चयन
जयपुर, 21 मई।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सहायक रेडियोग्राफर भर्ती-2020 के तहत कुल 750 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। बोर्ड के सचिव ने बताया कि सहायक रेडियोग्राफर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 959 पदों के विरूद्ध 732 और अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त 99 पदों के विरुद्ध 18 अभ्यर्थियों का चयन किया है। इस परिणाम की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान के लिए पैरा मेडिकल संवर्ग के सहायक रेडियोग्राफर पदों की ये भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2020 में शुरू की गई थी और 12 जून, 2020 को बोर्ड ने इसकी विज्ञप्ति जारी की थी।