Wildlife News: पैंथर के अटैक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में लगाया पिंजरा
अजमेर. अजमेर जिले के पुष्कर के निकटवर्ती गांव गानाहेड़ा स्थित सामला की ढाणी में शनिवार को पैंथर ने 33 वर्षीय युवक बरमा सिंह रावत पर हमला कर दिया. इस हमले से युवक की आंख और कंधे पर मामूली जख्म हुआ है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
वन विभाग ने लगाया पिंजरा आदमखोर पैंथर के आतंक की घटना को देखते हुए अजमेर वन विभाग अलर्ट है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगवा दिया है. जिला वन पदाधिकारी सुगनाराम जाट ने कहा कि पैंथर का वन क्षेत्र से आबादी क्षेत्र में दोपहर में घूमने का कारण भोजन-पानी का तलाश हो सकता है. अगर पैंथर दिखे तो शोर शराबा नहीं करें, दूर रहें, भागने की कोशिश ना करें. जहां कही भी पैंथर दिखे, 0145- 2429796 पर कॉल करके तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
घटना स्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर लग रहा है विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेलाबता दें कि घटना स्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आगाज हो चुका है. पशुओं के आने से मेला गुलजार हो गया है. इस मेले में गाय, भैंस, ऊंट समेत अन्य पशु बिकने के लिए आते हैं. पशुपालक अच्छी रकम की आस लिए बाजार में अपने पशुओं को लेकर आने लगे हैं और टेंट लगाकर रह रहे हैं. ऐसे में पैंथर के मूवमेंट से पशुपालकों को जान-माल दोनों का खतरा है. इस मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. पूरी रात मेला क्षेत्र के आसपास चहल पहल रहती है. गानाहेड़ा गांव की ओर से आने वाले लोग रात में इसी रास्ते से पुष्कर मेला देखने के लिए आते जाते हैं.
पहले भी हो चुके हैं हमलेग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पुष्कर के पास नागपहाड़ी वन क्षेत्र में पैंथर आ चुके हैं. कई बार मवेशियों को भी अपना शिकार बना चुके हैं. वन प्रशासन ने उनलोगों ने उचित व्यवस्था की मांग की जिससे हमले की घटनाएं बंद हो और इलाके के लोग शांति से अपना जीवन जिएं.
Tags: Ajmer news, Local18, rajasthan, Wild animals
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:03 IST