Wildlife News: मां से बिछड़े तेंदुआ के दो बच्चे, 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने की तलाश, जारी है देखभाल

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 23:13 IST
Wildlife News: इन शावकों की उम्र करीब 4 महीने है. बायोपार्क में इनकी देखभाल की जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत की जांच कर रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन शावकों को विशेष देखभाल और…और पढ़ेंX
शावक
हाइलाइट्स
मां से बिछड़े बायोपार्क में लाए गए दो तेंदुआ शावकशावकों को दिया जा रहा है कैट मिल्क पाउडर और चिकन सूपडॉक्टरों की टीम कर रही है शावकों की सेहत की जांच
उदयपुर. सलूंबर के सराड़ी गांव में दो तेंदुआ शावक अपनी मां से बिछड़ गए और गांव में लावारिस हालत में घूमते हुए पाए गए. वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शावकों को पकड़ लिया और पिंजरे में सुरक्षित रखा. टीम ने करीब 60 घंटे तक शावकों की मां की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद दोनों शावकों को उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोपार्क ले जाया गया.
शावकों को विशेष देखभाल और पोषण दिया जा रहाइन शावकों की उम्र करीब 4 महीने है. बायोपार्क में इनकी देखभाल की जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत की जांच कर रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन शावकों को विशेष देखभाल और पोषण दिया जा रहा है, जिसे अमेरिका से मंगाया गया. कैट मिल्क पाउडर और चिकन सूप शामिल है. इसके साथ ही बोनलेस चिकन उबालकर भी उन्हें खिलाया जा रहा है.
देख रेख कर रहा है कर्मचारीबायोपार्क में इन शावकों को अलग-अलग पिंजरों में रखा गया है और हर समय एक कर्मचारी उनकी देख रेख कर रहा है. बायोपार्क में ये शावक तब तक रहेंगे जब तक वे बड़े नहीं हो जाते. इसके बाद उन्हें जंगल में छोड़ने की योजना है, ताकि वे अपनी मां के साथ जुड़ सकें.
मां से बिछड़कर रोपवे के पास आ गया था लेपर्डइससे पहले, 4 साल पहले उदयपुर शहर के दूध तलाई इलाके में भी एक तेंदुआ शावक अपनी मां से बिछड़कर रोपवे के पास आ गया था. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था, जहां कुछ समय बाद उसकी मां उसे ढूंढकर ले गई थी.
पूरी तरह से ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगासज्जनगढ़ बायोपार्क में फिलहाल इन दो शावकों के अलावा एक और घायल शावक भी है, जिसे 29 जनवरी को यहां लाया गया था. इस शावक की भी देखभाल की जा रही है और उसे पूरी तरह से ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा. विभाग के कर्मचारी इनका बड़ी सतर्कता से ध्यान रख रहे हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 23:13 IST
homerajasthan
आखिर क्यों इस जानवर के लिए अमेरिका से मंगाया गया कैट मिल्क पाउडर और चिकन सूप?