Rajasthan Monsoon Weather Forecast Today 09 July 2021 – राजस्थान मौसमः नीमकाथाना में झमाझम बारिश, शनिवार से फिर सक्रिय होगा मानसून

जयपुर। राजस्थान में बीस दिनों से अटका मानसून शनिवार से आगे बढ़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, कई स्थानों पर तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। दरअसल, प्रदेश में मानसून ने 18 जून को ही दस्तक दे दी थी। तभी से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से गुजर रही है, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण मानसून आगे नहीं बढ़ा। वहीं पूर्वी हवा नहीं आने एवं पश्चिमी हवा प्रभावी होने के कारण पिछले बीस दिनों से प्रदेश में गर्मी पड़ रही है। कई स्थानों पर लू भी चली और उमस के कारण लोग बेहाल रहे।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसूनी हवाएं स्थापित होने लगी है। 10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून के आगे बढऩे एवं सक्रिय होने की संभावना है। 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में व 12 जुलाई को जयपुर, भरतपुर संभाग में कुछ जगह भारी बारिश होगी। 12 से 13 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है। जोधपुर संभाग के जिलों में भी 12 से 13 जुलाई के दौरान मानसून के पहुंचने की संभावना है।
नीमकाथाना इलाके में झमाझम
सीकर में सुबह से तेज उमस और गर्मी के बीच दोपहर बाद मौसम अचानक पलटा और नीमकाथाना इलाके में मानसून की दूसरी झमाझम बारिश हुई। अजमेर जिले में सुबह से तेज धूप ने जमकर परेशान किया। भिनाय सहित निकटवर्ती गांवों में बरसात हुई।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
10 जुलाई: अलवर, दौसा, भरतपुर,धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा संभव। भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़ आदि में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट।
11 जुलाई : अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, नागौर, पाली, जालौर और जोधपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी का यलो अलर्ट। भीलवाड़ा, दौसा, अजमेर, टोंक, पाली और जोधपुर में कहीं कहीं पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
12 जुलाई : अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, नागौर, पाली, जालौर और जोधपुर में मेघगर्जन की संभावना। अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, श्रीगंगागनगर और नागौर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
13 जुलाई : अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़,दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।