Record breaking crushing of sugarcane in Sri Ganganagar Sugar Mil

Last Updated:April 08, 2025, 12:41 IST
श्रीगंगानगर की राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल में इस बार रिकॉर्ड 15.10 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हुई है. मिल में ऑनलाइन टोकन पर्ची सिस्टम और समय पर भुगतान से किसानों को राहत मिली है.X
श्रीगंगानगर शुगर मिल में पिराई शुरू है.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर शुगर मिल में 15.10 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हुई.ऑनलाइन टोकन पर्ची सिस्टम से किसानों को राहत मिली.गन्ना पिराई के बाद 15 दिनों में भुगतान किया जा रहा है.
श्रीगंगानगर:- जिले के कमीनपुरा स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गन्ने की पिराई हुई है. मिल में साल 1999-2000 में सबसे अधिक से अधिक 14.66 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हुई थी. लेकिन इस बार अब तक 15.10 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई हो चुकी है. साथ ही इस सप्ताह करीब एक लाख क्विंटल गन्ने की पिराई और होने की संभावना है.
शुगर मिल में इस बार 11 दिसंबर को गन्ना पिराई का सत्र शुरू हुआ था. अब तक नियमित रूप से गन्ना पिराई चल रहा है. मिल प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार, इस बार 14 हजार क्विंटल से अधिक गन्ने की पिराई नियमित रूप से हो रही है. शुगर मिल में नियमित रूप से मिल की मशीनें चल रही हैं. सीजन के बीच में एक बार भी तकनीकी कारण से गन्ने की पिराई बंद नहीं हुई. इस बार अब तक 15 लाख 10 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई हो चुकी है, जो रिकॉर्ड है.
सितंबर में हुआ था मेंटेनेंस का कॉन्ट्रैक्टशुगर मिल में पिछले साल मेंटेनेंस का अनुबंध सितंबर में हो पाया और मिल दिसंबर में शुरू हुआ. मेंटेनेंस कंपनी मिल की मरम्मत ही नहीं कर पाई थी. इस बार मरम्मत का काम नवंबर में ही पूरा करवा दिया और 11 दिन पहले मिल शुरू कर दी. इसके अलावा गन्ने की बिजाई एरिया का सर्वे समय पर करवाया गया. इससे किसान ट्रॉलियां समय पर लेकर आ पाए और मिल को 22 के बजाए 11 दिसंबर को ही शुरू कर दिया. पूरे सीजन में अभी तक एक बार भी रूकावट नहीं आई है.
ऑनलाइन टोकन पर्ची सिस्टम डेवलप किया गयाशुगर मिल में इस बार ऑनलाइन टोकन पर्ची सिस्टम डेवलप किया गया. किसानों को दो बीघा, 19 बीघा और इससे अधिक की गन्ना बिजाई की तीन श्रेणियों में बांटा और सभी किसानों का रिकॉर्ड मुख्यालय भेजा. आईटी डिपार्टमेंट की मदद से पर्चियां ऑनलाइन जारी की गईं.
भुगतान के लिए नहीं करना पड़ा इंतजारशुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसानों को हमेशा गन्ना पिराई के बाद किसान को 50 से 70 दिन तक भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ता था. इस बार पिराई के बाद 15 दिनों में भुगतान किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.
First Published :
April 08, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
गन्ने की पिराई में इस शुगर मिल ने बनाया रिकॉर्ड, इतने लाख क्विंटल की खपत!