21 लाख का घोड़ा, भारत के फेमस घोड़े प्रभात का बच्चा है अर्जुन, बीकानेर में है सबसे लंबा

निखिल स्वामी/बीकानेर. लोगों में अब घोड़ों के प्रति दीवानगी दिखने लगी है. यहां कई लोग है जिन्हें बचपन से घोड़ा पालने का शौक है. अब यहां घोड़े लाखों और करोड़ों रुपए में बिकते है. ऐसा ही एक घोड़ा है जो सबसे लंबा है और घोड़ों में प्रसिद्ध प्रभात का बच्चा है. इस घोड़े का नाम अर्जुन है. इसकी हाइट और लेंथ को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो जाता है. इसकी हाइट सबसे लंबी है और हर कोई इस घोड़े को देखता ही रहता है. यह अर्जुन नाम का घोड़ा कई बच्चों का पिता बना हुआ है.
घोड़ा पालक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि बचपन से घोड़े पालने का शौक था. घर में पहले पिताजी को शौक था और फिर मैंने 10वीं पास की तो पिताजी ने मुझे घोड़ा लाकर दिया. यह घोड़ा करीब तीन साल पहले लिया था. इस घोड़े की उम्र लगभग साढ़े सात साल की है. मारवाड़ी नस्ल का अर्जुन नाम का घोड़ा है. इस घोड़े की हाइट 64 इंच से ज्यादा है. यह अर्जुन नाम का घोड़ा सबसे प्रसिद्ध घोड़ा प्रभात का बच्चा है.
21 लाख का घोड़ा
हालांकि, इस घोड़ा की कीमत 21 लाख रुपए है. यह घोड़ा नागौर मेले 2021 में फर्स्ट रनर अप रहा था. इसके अलावा हनुमानगढ़ में ‘घोड़ा दौड़’ में टॉप 10 में आया था. वह बताते है कि यह घोड़ा कई तरह की चीजें खाता है. अभी सर्दियों में इसकी डाइट भी बदली गई है. यह घोड़ा रोजाना तीन किलो दूध पीता है, चना, जौ, बाजरी, तिल का तेल, गुड़ भी देते हैं.
.
Tags: Animal, Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 23:30 IST