Rajasthan
Will inspire the youth | अब दिल्ली दूर नहीं की कहानी युवाओं को करेगी प्रेरित
जयपुरPublished: May 09, 2023 11:10:39 pm
अब दिल्ली दूर नहीं की कहानी युवाओं को प्रेरित करेगी।
अब दिल्ली दूर नहीं की कहानी युवाओं को करेगी प्रेरित
जयपुर। युवाओं के संघर्ष पर आधारित रियल लाइफ बेस्ड फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं 12 मई देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।
जयपुर में फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर इमरान जाहिद और चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमेनए के मिश्रा स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। मिश्रा ने बताया कि फिल्म एक इमोशनल-ड्रामा फिल्म है, जो एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है। इसकी ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है।