आईपीएल 2025: क्या क्रिस गेल का छक्कों का रिकॉर्ड टूटेगा?

Last Updated:March 21, 2025, 07:23 IST
Most Sixes in IPL Season: आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2012 में एक ही सीजन में 59 छक्के जड़ दिए थे.
आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
हाइलाइट्स
एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम है.वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2012 में एक ही सीजन में 59 छक्के जड़ दिए थे.वेस्टइंडीज के ही आंद्रे रसेल 52 छक्के लगाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यानी रोमांच की इंतहा. यहां चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश होती है कि 40 ओवर के मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बना जाते हैं. चौके-छक्कों की तो तैसे बारिश हो. लेकिन इसके बावजूद एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड 12 साल से अटूट बना हुआ है. क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं पहुंचा है. ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले फिर इस रिकॉर्ड पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या यह इस बार टूटेगा. अगर टूटेगा तो इसे कौन तोड़ेगा.
आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. वेस्टइंडीज के गेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेलते हुए 59 छक्के जड़े थे. यह आज भी आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने इस सीजन में तूफानी बैटिंग करते हुए 733 रन बनाए थे. उन्होंने इसी साल 175 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो आज भी आईपीएल का बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है. क्रिस गेल अब संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में एक सीजन में सबसे अधिक छक्के और सबसे बड़ी पारी के उनके रिकॉर्ड अब भी कायम हैं.
IPL: 27 करोड़ी कप्तान सिरदर्द से परेशान, टीम के 4 पेसर चोटिल, प्लेइंग XI चुनने के लिए लाले पड़े
क्या आईपीएल 2025 में टूटेगा रिकॉर्ड?क्रिकेट में अटैकिंग बैटिंग लगातार बढ़ रही है. इसमें बैटर की स्किल के साथ-साथ सपाट पिच, छोटे मैदान और बैहतरीन बैट का भी योगदान है. आईपीएल में 2023 में 1100 से अधिक छक्के लगे तो 2024 में 1260 छक्के लग गए. साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 42 छक्के लगाए. जब क्रिस गेल के एक सीजन में 59 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ने की बात आती है तो उनमें भारतीय दावेदारों में अभिषेक शर्मा का नाम तुरंत याद आता है. भारतीय दावेदारों में संजू सैमसन भी शामिल हैं.
कोहली ने 2016 में लगाए सबसे अधिक छक्के विराट कोहली 2016 में सबसे अधिक 38 छक्के लगाने वाले बैटर थे, लेकिन उनसे एक सीजन में 60 छक्कों की उम्मीद करना कुछ ज्यादा ही होगा. रोहित शर्मा के फैंस भी ‘हिटमैन’ को इस रेस में रखना चाहेंगे लेकिन उनका पिछला रिकॉर्ड भरोसा नहीं जगाता. आईपीएल में एक सीजन में छक्के लगाने के मामले में छह बार भारतीय और 11 बार विदेशी बैटर पहले नंबर पर रहे हैं. लेकिन इनमें रोहित शर्मा का नाम नहीं है.
आंद्रे रसेल, जॉस बटलर भी दावेदारक्रिस गेल के 59 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के दावेदारों में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, इंग्लैंड के जॉस बटलर भी शामिल हैं. केकेआर के लिए खेलने वाले आंद्रे रसेल ने 2019 में 52 छक्के लगाए थे. यह लीग के एक सीजन में क्रिस गेल के के बाद सबसे छक्के का रिकॉड है. जॉस बटलर ने 2022 में 45 छक्के लगाए थे. इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले बटलर भी गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के दावेदार हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के निकलस पूरन और सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन पर भी नजर बनाए रखिएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 21, 2025, 07:23 IST
homecricket
क्रिस गेल का 12 साल पुराना तूफानी रिकॉर्ड, इन भारतीय में दिखता है तोड़ने का दम