क्या ‘इमरजेंसी’ के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी कंगना रनौत? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बॉलीवुड में मेरा फ्यूचर…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साल 2024 में राजनीति में कदम रखा है. वह बीजेपी में शामिल हुईं और फिर वह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद भी बन गईं. इन दिनों वह अपना ज्यादातर वक्त अपने पॉलिटिकल करियर को दे रही हैं, जिसकी वजह से फैंस कयास लगाने लगे कि क्या अब वह बॉलीवुड से दूरी बना लेंगी. इस पर कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड में उनका भविष्य उनके दर्शकों पर निर्भर करता है.
‘इमरजेंसी’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने कहा, ‘क्या मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर मैं चाहूंगी कि लोग इसका फैसला करें. उदाहरण के लिए मैंने कभी नहीं कहा कि मैं लीडर बनना चाहती हूं. लोगों को कहना चाहिए कि आपको लीडर बनना चाहिए. चाहे कोई पार्टी सर्वे करे या आपको टिकट देने का जो भी मापदंड हो, यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए. अगर इमरजेंसी चल जाती और वे मुझे और देखना चाहते हैं, यदि मुझे लगता है कि सफलता मिल सकती है, तो मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी.’