ऋचा घोष क्या बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगी…बॉलिंग कोच ने विकेटकीपर की चोट पर दिया अपडेट

Last Updated:October 26, 2025, 00:37 IST
Richa Ghosh: ऋचा घोष को उंगली में चोट लग गई थी. उनका बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में खेलना मुश्किल है. ऋचा प्रैक्टिस सेशन में नहीं उतरीं. उनकी जगह उमा प्रैक्टिस करती हुई दिखीं. बॉलिंग कोच अविष्कार साल्वी ने ऋचा की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है.
ऋचा घोष का खेलना मुश्किल.
नई दिल्ली. भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने कहा कि ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग’ टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष पर नजर रख रही है. और महिला विश्व कप के लंबे समय को देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार को सतर्कता से प्रबंधित किया गया है. भारत नवी मुंबई में 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल से पहले रविवार को अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा. दो दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग करते समय रिचा की उंगली में चोट लग गई थी और शनिवार को यहां वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र में वह अनुपस्थित दिखीं.
भारत के ट्रेनिंग सत्र के बाद अविष्कार साल्वी (Avishkar Salvi) ने मीडिया से कहा, ‘ऋचा घोष (Richa Ghosh) की फिटनेस की बात करें तो मुझे लगता है कि वह ठीक हैं. ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ टीम इसका ध्यान रख रही है. वे अभी भी चर्चा कर रहे हैं इसलिए मेरे पास इसके बारे में सटीक अपडेट नहीं हैं, लेकिन वह ठीक लग रही हैं.’ वैकल्पिक सत्र में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना शामिल थीं. उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन उमा छेत्री ट्रेनिंग में शामिल थीं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रिचा के मैदान छोड़ने के बाद विकेटकीपिंग की थी.
ऋचा घोष का खेलना मुश्किल.
ट्रेनिंग करने वाले अन्य खिलाड़ियों में हरफनमौला अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और हरलीन देओल शामिल थीं. देओल को छोड़कर इनमें से कोई भी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेली थीं. साल्वी ने कहा, ‘जब से हम विश्व कप में आए हैं, हमें पहले से ही पता था कि यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है और कार्यभार के हिसाब से ही योजना बनाई गई थी.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 00:37 IST
homecricket
ऋचा घोष क्या बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगी?



