क्या रूस-यूक्रेन जंग खत्म करवाएंगे ट्रंप? पीस प्लान पर पुतिन ने भर दी हामी, उनकी बात से बाइडन की बढ़ेगी टेंशन
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. अंतहीन जंग में दोनों देश तबाह हो रहे हैं. जितना इस युद्ध में यूक्रेन को नुकसान हुआ है उतना ही नुकसान रूस को भी हुआ है. लेकिन अब लग रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ अलग सोच रहे हैं. पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध रोकने की इच्छा के संबंध में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों को “गंभीरता से” ले रहे हैं.
कजाकिस्तान में एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ट्रंप के हालिया बयानों पर टिप्पणी की. पुतिन यहां एक क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे. ट्रंप ने कहा था कि यदि वे 5 नवम्बर को राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे यूक्रेन युद्ध को तेजी से हल करने में सक्षम हैं. बता दें कि ट्रंप ने पीस प्लान भी साझा किया था. पुतिन की इस बात बाइडन की भी टेंशन बढ़ सकती है. क्योंकि पुतिन के इस बात से अमेरिका के आम चुनाव पर भी असर पड़ेगा. जिसमें बाइडन को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पढ़ें- UK Election Result 2024: कौन हैं ऋषि सुनक को पटखनी देने वाले कीर स्टार्मर? लेबर पार्टी का खत्म कराया वनवास, बन गए UK के अगले PM
पुतिन ने क्या कहा पुतिन ने कहा कि “यह तथ्य कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में ट्रंप ने घोषणा की है कि वे तैयार हैं और यूक्रेन में युद्ध को रोकना चाहते हैं. हम इसे पूरी तरह से गंभीरता से लेते हैं. मैं निश्चित रूप से इस बारे में संभावित प्रस्तावों से परिचित नहीं हूं कि वे ऐसा कैसे करने की योजना बना रहे हैं. यह मुख्य प्रश्न है. लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका मतलब ईमानदारी से है, और हम इसका (युद्ध को समाप्त करने के विचार का) समर्थन करते हैं.”
अप्रैल में, द वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट किया कि ट्रंप ने निजी तौर पर एक शांति योजना पर विचार किया था. यह पुतिन को क्रीमिया पर नियंत्रण बनाए रखने की अनुमति देगा, जिसे 2014 में रूस ने अपने कब्ज़े में ले लिया था, और डोनबास क्षेत्र, जिस पर आंशिक रूप से रूसी सेना का कब्ज़ा था. वहीं रॉयटर्स ने पिछले महीने यह भी खुलासा किया कि ट्रंप के दो प्रमुख सलाहकारों ने आगे की अमेरिकी सैन्य सहायता को रोकने की धमकी देकर यूक्रेन को शांति वार्ता के लिए दबाव डालने की योजना का सुझाव दिया था.
रूसी राष्ट्रपति ने ट्रंप को चुप रहने के लिए पैसे देने के आरोप को भी खारिज कर दिया, इसे महज एक “राजनीतिक संघर्ष” बताया. पुतिन ने कहा, “पूरी दुनिया में यह स्पष्ट है कि ट्रंप पर मुकदमा चलाना… आंतरिक राजनीतिक संघर्ष के दौरान न्यायिक प्रणाली का इस्तेमाल मात्र है.” उन्होंने आगे कहा, “लोकतंत्र के क्षेत्र में उनके कथित नेतृत्व को जला दिया जा रहा है.”
Tags: Donald Trump, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:26 IST