Rajasthan

girl raped in bhilwara rajasthan | स्कूल से घर लौटती किशोरी से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

स्कूल से घर लौटते वक्त किशोरी का बाल अपचारी ने अपहरण कर बलात्कार किया। उसके बाद फिर से फोन पर धमकाया और वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करवाई। ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

जयपुर

Published: March 10, 2022 10:33:30 am

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
राजस्थान में किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है। एक साल पूर्व स्कूल से घर लौटते वक्त किशोरी का बाल अपचारी ने अपहरण कर बलात्कार किया। उसके बाद फिर से फोन पर धमकाया और वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करवाई। ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

girl raped in bhilwara rajasthan

घटना में बाल अपचारी ने अपने साथी किशोर का सहयोग लिया। वायरल वीडियो दिखाकर एक युवक ने भी किशोरी से बलात्कार किया। एक साल से यौन शोषण का शिकार हो रही पीड़िता के गुमसुम रहने पर मां ने पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। मंगलवार रात को रायपुर थाने में तीन जनों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इनमें दो आरोपी बाल अपचारी है। मामले की जांच महिला अनुसंधान सेल को दी गई है।

सेल के डीएसपी राहुल जोशी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व छात्रा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में 17 वर्षीय युवक मिला। बहला-फुसला कर एकांत में ले गया। वहां उससे बलात्कार किया। इसी दौरान आरोपी के एक साथी ने निगरानी रखी। इसी युवक ने छह माह बाद पीड़िता को वीडियो कॉल किया। धमकाकर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को बाद में वायरल कर दिया।

वीडियो से बदनाम करने की धमकी
वायरल वीडियो एक युवक के हाथ लग गया। युवक ने पीडि़ता का पता कर लिया। उस तक पहुंच वीडियो बताया। यह देखकर पीडि़ता दंग रह गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। युवक ने वीडियो से पीडि़ता को धमकाया। उसे ब्लैकमेल करते बदनाम करने की धमकी दी। युवक ने पीडि़ता को ब्लैकमेल कर कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर बलात्कार किया।

तीन दिन से गुमसुम, अवसाद में आई
पिछले एक साल से यौन शोषण का शिकार हो रही पीडि़ता ब्लैकमेलिंग से अवसाद में आ गई। तीन दिन से गुमसुम थी। स्कूल भी नहीं जा रही थी। पीडि़ता की मां को यह अजीब लगा। उसने बेटी को तसल्ली देकर बातचीत की। पीडि़ता ने रोते हुए सारी पीड़ा बयां की। उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और थानाप्रभारी भागीरथसिंह को घटना के बारे में बताया।

आरोपियों की तलाश में दबिश
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल महिला अनुसंधान सेल के डीएसपी जोशी को जांच सौंपी। कई थानाप्रभारियों को आरोपियो को धरपकड़ में लगा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर, पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj